रांची: सुखदेव नगर इलाके में युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने अधजला शव मुड़ला पहाड़ से बरामद किया है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामलामृतक के गले और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं. साथ ही शरीर का कई हिस्सा जला हुआ पाया गया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने उनकी हत्या करने के बाद उनके शव को जलाने का भी प्रयास किया है. पुलिस को शक है कि अमित की चार दिन पहले ही अपराधियों ने हत्या की है. इस मामले में अमित के मामा गोपाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.
दोस्तों के साथ किया था शराब का सेवन
इस मामले में पुलिस ने अमित के तीन दोस्त अनिल, रोहित और प्रकाश वर्मा को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे अमित उनके साथ था. पिस्का मोड़ के पास एक अड्डे में सभी ने शराब का सेवन किया. इसके बाद अमित अड्डे पर ही रूक गया और वे सभी अपने-अपने घर चले गए.
ये बी देखें- अर्जुन मुंडा ने की आयुष्मान भारत की तारीफ, कहा- दुनिया में हो रही सराहना, गरीबों के लिए है वरदान
अमित चार दिन से था लापता
पुलिस के अनुसार अमित कुमार श्रीवास्तव सोमवार से लापता था. इस मामले में उनके मामा ने सुखदेव नगर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी दौरान शनिवार की शाम परिजनों ने पुलिस खबर दी कि अमित का शव मुड़ला पहाड़ में पड़ा है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.