ETV Bharat / state

Dhanteras 2022: धनतेरस की तैयारी में जुटा बाजार, खनकने को तैयार सर्राफा बाजार - बाजार में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड

रांची में धनतेरस के लिए सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार डिजाइन लेकर लाइटट वेट ज्वेलरी तक की व्यवस्था की गई है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि रांची में 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होगा.

dhanteras 2022 in ranchi
dhanteras 2022 in ranchi
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:29 AM IST

रांची: धनतेरस को लेकर राजधानी रांची का सर्राफा बाजार पूरी तरह सज चुका है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). धनतेरस को लेकर ज्वेलरी बाजार में अभी से रौनक दिख रही है. सर्राफा व्यवसायियों ने ग्राहकों के मूड को भांपते हुए एक से एक आभूषण बाजार में उतारा है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. इस बार बाजार में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है. जिसे देखते हुए एक ग्राम से लेकर 300 ग्राम तक के आभूषण को बाजार में उतारा गया है. इनकी कीमत 5500 से लेकर 15 लाख तक का है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2022 : धनतेरस पर होगी कुबेर और लक्ष्मी की कृपा, जानिए उपाय


रांची में होता है 50 करोड़ से अधिक का कारोबार: धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी और हीरे का कारोबार अरबों का होता है, अकेले रांची में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होता रहा है. इस बार भी धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है. नई डिजाइन से लेकर नए कलेक्शन तक की भरमार है. कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कम से कम कीमत पर भी सोने की ज्वेलरी मिले, इसका ध्यान रखा गया है.

गोल्ड ज्वेलरी की बात करें तो मिनिमम पांच हजार रुपए में कान की बाली से लेकर अंगूठी तक उपलब्ध है वहीं, पांच-पांच लाख के सेट भी आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं. एक ग्राम सोने और चांदी के सिक्के के अलावा नोट भी बाजार में उपलब्ध हैं. आभूषण व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता कहते हैं कि धनतेरस को लेकर हो रहे एडवांस बुकिंग में ज्यादा रुझान कस्टमर की गोल्ड को लेकर है.


लाइट वेट से लेकर लार्ज कलेक्शन तक उपलब्ध: सर्राफा बाजार में एक से बढकर एक आभूषण उपलब्ध हैं. लाइट वेट से लेकर लार्ज कलेक्शन हैवी वेट तक के आभूषण हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति हो या चांदी के सिक्के या फिर बर्तन 5 से 100 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध हैं. इस बार 50-50 ग्राम के लक्ष्मी और गणेश के सिक्के भी आए हैं इसके अलावा एक ग्राम के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी उपलब्ध है. ज्यादातर कलेक्शन मुंबई से रांची के बाजार में उतारी गई हैं.

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह लाइटवेट ज्वेलरी कलेक्शन की पूरी रेंज मौजूद है. चेन दो ग्राम, फिंगर रिंग 1. 5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है. वहीं वेडिंग सेट की रेंज 50 ग्राम से शुरू है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र शामिल हैं. डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किए जा रहे हैं. इसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट की डिमांड ज्यादा है. धनतेरस की एडवांस बुकिंग करने आये आशीष बताते हैं कि वे हर साल धनतेरस पर कुछ ना कुछ सोना से बना आभूषण जरूर खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि सोना महंगा जरूर है मगर खरीदना भी आवश्यक है. इसी तरह ग्राहक राधिका बताती हैं कि उन्होंने धनतेरस को लेकर एडवांस बुकिंग की है जिससे उस दिन भीड़ से बचना पड़े.

बहरहाल धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलरी दुकानदार एक से एक ऑफर दे रहे हैं. जिसमें मेकिंग कॉस्ट में कटौती से लेकर गोल्ड और डायमंड के रेट तक में कटौती कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है. इन सबके बीच लोग अपनी हैसियत और इच्छा अनुरूप खरीदारी करने के मूड में हैं.

रांची: धनतेरस को लेकर राजधानी रांची का सर्राफा बाजार पूरी तरह सज चुका है (Bullion market preparation for Dhanteras 2022). धनतेरस को लेकर ज्वेलरी बाजार में अभी से रौनक दिख रही है. सर्राफा व्यवसायियों ने ग्राहकों के मूड को भांपते हुए एक से एक आभूषण बाजार में उतारा है, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. इस बार बाजार में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है. जिसे देखते हुए एक ग्राम से लेकर 300 ग्राम तक के आभूषण को बाजार में उतारा गया है. इनकी कीमत 5500 से लेकर 15 लाख तक का है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2022 : धनतेरस पर होगी कुबेर और लक्ष्मी की कृपा, जानिए उपाय


रांची में होता है 50 करोड़ से अधिक का कारोबार: धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी और हीरे का कारोबार अरबों का होता है, अकेले रांची में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होता रहा है. इस बार भी धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है. नई डिजाइन से लेकर नए कलेक्शन तक की भरमार है. कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए कम से कम कीमत पर भी सोने की ज्वेलरी मिले, इसका ध्यान रखा गया है.

गोल्ड ज्वेलरी की बात करें तो मिनिमम पांच हजार रुपए में कान की बाली से लेकर अंगूठी तक उपलब्ध है वहीं, पांच-पांच लाख के सेट भी आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध हैं. एक ग्राम सोने और चांदी के सिक्के के अलावा नोट भी बाजार में उपलब्ध हैं. आभूषण व्यवसायी सुशील कुमार गुप्ता कहते हैं कि धनतेरस को लेकर हो रहे एडवांस बुकिंग में ज्यादा रुझान कस्टमर की गोल्ड को लेकर है.


लाइट वेट से लेकर लार्ज कलेक्शन तक उपलब्ध: सर्राफा बाजार में एक से बढकर एक आभूषण उपलब्ध हैं. लाइट वेट से लेकर लार्ज कलेक्शन हैवी वेट तक के आभूषण हैं. लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति हो या चांदी के सिक्के या फिर बर्तन 5 से 100 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध हैं. इस बार 50-50 ग्राम के लक्ष्मी और गणेश के सिक्के भी आए हैं इसके अलावा एक ग्राम के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी उपलब्ध है. ज्यादातर कलेक्शन मुंबई से रांची के बाजार में उतारी गई हैं.

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह लाइटवेट ज्वेलरी कलेक्शन की पूरी रेंज मौजूद है. चेन दो ग्राम, फिंगर रिंग 1. 5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है. वहीं वेडिंग सेट की रेंज 50 ग्राम से शुरू है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र शामिल हैं. डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किए जा रहे हैं. इसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट की डिमांड ज्यादा है. धनतेरस की एडवांस बुकिंग करने आये आशीष बताते हैं कि वे हर साल धनतेरस पर कुछ ना कुछ सोना से बना आभूषण जरूर खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि सोना महंगा जरूर है मगर खरीदना भी आवश्यक है. इसी तरह ग्राहक राधिका बताती हैं कि उन्होंने धनतेरस को लेकर एडवांस बुकिंग की है जिससे उस दिन भीड़ से बचना पड़े.

बहरहाल धनतेरस के अवसर पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलरी दुकानदार एक से एक ऑफर दे रहे हैं. जिसमें मेकिंग कॉस्ट में कटौती से लेकर गोल्ड और डायमंड के रेट तक में कटौती कर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है. इन सबके बीच लोग अपनी हैसियत और इच्छा अनुरूप खरीदारी करने के मूड में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.