रांचीः योगा बियॉन्ड रिलिजन की संस्थापिका राफिया नाज की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. दहशत का आलम ऐसा है कि थोड़ी सी भी हलचल होने पर राफिया को किसी अनहोनी की आशंका सताने लगती है. राफिया नाज के घर के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद राफिया ने तुरंत डोरंडा थाना को सूचित किया. जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा गार्ड को घर पर भेजा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि राफिया नाज के पड़ोस में रह रहे झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार एसएम खालिद के घर के पास चिड़िया मारने वाली बंदूक एयर गन से हवाई फायरिंग की गई थी. जिसे लेकर एसएम खालिद ने बताया कि रविवार की रात बच्चे को बहलाने के लिए एयर गन से फायरिंग की गई थी. फायरिंग करने का मकसद किसी को डराने या दहशत में लाने का बिल्कुल भी नहीं था.
ये भी पढ़ें-RJD ने जारी किया संकल्प पत्र, इन 24एजेंडों के साथ पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव
पड़ोसी ने लगाया आरोप, कहा- अलग माहौल पैदा करने की कर रही कोशिश
वहीं, एसएम खालिद का कहना है कि इस मोहल्ले में रहने वाले सभी लोग शरीफ है. इस तरह के हरकत की उम्मीद इस मोहल्ले में रहने वाले लोगों से नहीं की जा सकती. उन्होंने राफिया नाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से पिछले कुछ सालों से राफिया नाज मोहल्ले में एक अलग माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है. इसे लेकर लोग जल्द ही राज्य के डीजीपी और गृह सचिव से मुलाकात करेंगे, जिससे उन्हें वास्तविकता की जानकारी दी जा सके.
पूर्व रजिस्ट्रार और राफिया नाज के पड़ोसी एसएम खालिद ने आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के लिए राफिया नाज आए दिन मोहल्ले के लोगों को बदनाम करने की कोशिश करते रहती है. जिसकी शिकायत हम राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से अवश्य करेंगे और उन्हें वास्तविकता की जानकारी भी देंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड के अधिकारियों का बड़ी संख्या में हुआ तबादला, अफसर निभाएंगे अब नई जिम्मेदारी
राफिया नाज ने लगाई 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार
राफिया नाज ने भी कहा कि जिस प्रकार से रात के वक्त में पुलिस की सुरक्षा हमारे घर से हटा दी गई है, ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी होने की संभावना है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाए. फिलहाल पुलिस ने जांच के दौरान एयर गन को अपने कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले पर हटिया डीएसपी और डोरंडा थाना की अगुवाई में जांच चल रही है.
बता दें कि योगा सिखाने को लेकर राफिया नाज पर 2017 में कुछ लोगों ने विरोध दर्ज किया था. जिसे लेकर राफिया को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी.