रांचीः ओडिशा में उठे बुलबुल तूफान का असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. इसके अनुसार ओडिशा में आए बुलबुल तूफान का असर झारखंड में भी अगले 2 दिनों में देखा जाएगा. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि ठंडी हवा और हल्की बारिश राज्य के कई जिलों में देखी जा सकती है.
बुलबुल तूफान का असर राज्य के जमशेदपुर,सरायकेला- खरसावां, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा सहित दूसरे हिस्सों में देखी जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में आए साइक्लोनिक स्टॉर्म के भयावह रूप लेने की आशंका जताई है. जो बंगाल की खाड़ी से होते हुए बांग्लादेश की ओर जाएगी. इसका असर थोड़ा बहुत झारखंड में भी देखने को मिलेगा. जिस वजह से राज्य के संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बिना लेफ्ट और JVM के बनेगा महागठबंधन, शुक्रवार देर शाम तक होगा औपचारिक ऐलान
वहीं, तूफान के असर के बाद राज्य के तापमान में भी गिरावट होने की बात मौसम विभाग ने कही है. जिस वजह से राज्य में ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार है.