रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बीआरपी, सीआरपी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान संघ की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 15 सालों से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में कार्यरत 3000 बीआरपी, सीआरपी की समास्याओं के बारे में जानकारी है.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति
प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से 10 लाख 51 हजार रूपये का एक चेक मुख्यमंत्री को सौंपा है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से लोहा लेने को लेकर कई संगठनों की ओर से सीएम राहत कोष में सहायता राशि दी जा रही है. कई सामाजिक संस्थानों के आलावा शहर के नामचीन व्यवसायियों और सामर्थ्यवान लोगों की ओर से इस राहत कोष में रुपये जमा किए जा रहे हैं.