रांची: झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र से हत्या की खबर (Murder in Ranchi) आई है, जहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका गांव के रहने वाले महेश मुंडा ने अपने बड़े भाई की हत्या टांगी से प्रहार कर की. (brother murdered brother). हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची रांची पुलिस ने आरोपी महेश मुंडा को हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी है. कहा जा रहा है कि आरोपी महेश नशे की हालत में था.
इसे भी पढ़ें: संदिग्ध स्थिति में विवाहिता का शव मिलने पर मायके वालों का हंगामा, ससुराल पक्ष के लोगों को अर्धनग्न कर पीटा
रांची धुर्वा में आत्महत्या: इधर रांची धुर्वा थाना क्षेत्र में आत्महत्या (Suicide in Ranchi) की भी खबर है. धुर्वा थाना क्षेत्र में मासीबाड़ी के रहने वाले एक शख्स ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. उसका शव शनिवार को उसके घर के कमरे से बरामद किया गया. मृतक का नाम बालचंद चिक बड़ाईक है. उसकी उम्र 44 साल बताई जा रही है.
बालचंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी: जानकारी के अनुसार बालचंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. बीते शुक्रवार को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया. परिजन जब सुबह उठे और काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वे परेशान हो गए. परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन, भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. जिसके बाद परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो बालचंद फंदे से झूलता मिला. आनन-फानन में बालचंद को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.