ETV Bharat / state

गांजा की तस्करी करने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, ढाई किलो गांजा भी बरामद - Jharkhand news

रांची में नशे की तस्करी में महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में रांची पुलिस ने एक भाई बहन को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है.

Brother and sister arrested for smuggling
पुलिस की गिरफ्त में भाई बहन
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:06 PM IST

रांची: नशे की तस्करी के लिए इन दिनों महिलाओं का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है, रांची में एक भाई बहन को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार भाई बहन के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा भी बरामद किया है. गिरफ्तारी नामकुम थाना क्षेत्र से की गई है.

ये भी पढ़ें: महिला पेडलर के सहारे फल फूल रहा नशे का कारोबार, रांची बनती जा रही ड्रग्स की राजधानी

हरी सब्जियों के बीच रखा गया था गांजा: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल नशे के तस्करों के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अख्तियार कर चुके हैं. इसी क्रम में सचिव को यह सूचना मिली थी कि रांची के बुंडू इलाके से गांजा की खेप रांची लायी जा रही है. मिली सूचना के आधार पर नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा. इस दौरान कई संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया लेकिन उसमें गांजा नहीं मिला. पुलिस को लगा कि तस्करों को भनक लग गई है और वे फरार होने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन इसी बीच लाल रंग की स्कूटी पर एक युवक और युवती आते दिखाई दिए. शक के आधार पर पुलिस की टीम ने स्कूटी सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे स्कूटी को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्कूटी को चेक करने पर एक थैले में हरी सब्जियों के बीच में ढाई किलो गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तर युवक उज्ज्वल खलखो और युवती सुजाता रिश्ते में सगे भाई बहन हैं.

आरोपियों ने बोला पहली बार की तस्करी: पुलिस की पूछताछ में दोनों भाई बहन ने गांजा जिन लोगों से लिया था उनके संबंध में भी जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस की टीम दूसरे तस्करों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. दोनों ने पुलिस को यह भी बताया है कि पैसे की लालच में दोनों ने यह काम किया. हालांकि युवक और युवती ने यह भी बताया कि यह काम होने पहली बार किया है लेकिन पुलिस को उनके इस बात पर भरोसा नहीं है.

लगातार हो रही कार्रवाई: नशे के तत्वों के खिलाफ राजधानी रांची में लगातार कार्रवाई की जा रही है पिछले एक महीने के दौरान 22 से ज्यादा नशे के तस्कर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचाए जा चुके हैं. गिरफ्तार नशे के तस्करों में महिला तस्करों की संख्या भी काफी अधिक है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में गांजा की तस्करी करते हुए सगे भाई बहन को गिरफ्तार किया गया है.

रांची: नशे की तस्करी के लिए इन दिनों महिलाओं का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है, रांची में एक भाई बहन को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार भाई बहन के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा भी बरामद किया है. गिरफ्तारी नामकुम थाना क्षेत्र से की गई है.

ये भी पढ़ें: महिला पेडलर के सहारे फल फूल रहा नशे का कारोबार, रांची बनती जा रही ड्रग्स की राजधानी

हरी सब्जियों के बीच रखा गया था गांजा: रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल नशे के तस्करों के खिलाफ बेहद सख्त रवैया अख्तियार कर चुके हैं. इसी क्रम में सचिव को यह सूचना मिली थी कि रांची के बुंडू इलाके से गांजा की खेप रांची लायी जा रही है. मिली सूचना के आधार पर नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा. इस दौरान कई संदिग्ध वाहनों को चेक किया गया लेकिन उसमें गांजा नहीं मिला. पुलिस को लगा कि तस्करों को भनक लग गई है और वे फरार होने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन इसी बीच लाल रंग की स्कूटी पर एक युवक और युवती आते दिखाई दिए. शक के आधार पर पुलिस की टीम ने स्कूटी सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वे स्कूटी को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. स्कूटी को चेक करने पर एक थैले में हरी सब्जियों के बीच में ढाई किलो गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तर युवक उज्ज्वल खलखो और युवती सुजाता रिश्ते में सगे भाई बहन हैं.

आरोपियों ने बोला पहली बार की तस्करी: पुलिस की पूछताछ में दोनों भाई बहन ने गांजा जिन लोगों से लिया था उनके संबंध में भी जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस की टीम दूसरे तस्करों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. दोनों ने पुलिस को यह भी बताया है कि पैसे की लालच में दोनों ने यह काम किया. हालांकि युवक और युवती ने यह भी बताया कि यह काम होने पहली बार किया है लेकिन पुलिस को उनके इस बात पर भरोसा नहीं है.

लगातार हो रही कार्रवाई: नशे के तत्वों के खिलाफ राजधानी रांची में लगातार कार्रवाई की जा रही है पिछले एक महीने के दौरान 22 से ज्यादा नशे के तस्कर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचाए जा चुके हैं. गिरफ्तार नशे के तस्करों में महिला तस्करों की संख्या भी काफी अधिक है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में गांजा की तस्करी करते हुए सगे भाई बहन को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.