ETV Bharat / state

सात हजार रिश्वत मामले में राजस्वकर्मी की अपील याचिका हाई कोर्ट में स्वीकृत, एसीबी की विशेष अदालत ने ठहराया था दोषी - एसीबी की विशेष अदालत

घूस लेने के मामले में निचली अदालत से दोषी ठहराए गए लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी की अपील याचिका हाई कोर्ट ने स्वीकृत कर ली है. उच्च न्यान्यालय ने निचली अदालत से दी गई जमानत को भी स्वीकृति दे दी है.

Jharkhand High Court
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:45 AM IST

रांची: सात हजार रुपये रिश्वत मामले में आरोपी लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी कुश कुमार तिवारी की अपील याचिका हाई कोर्ट ने स्वीकृत कर ली है. निचली अदालत से दी गई जमानत को भी स्वीकृति दे दी है. साथ ही अदालत ने मामले में लोअर कोर्ट की रिपोर्ट पेश करने को कहा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगे सुनवाई की जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने घूस लेने के मामले में लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी की अपील याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एसीबी के अधिवक्ता टीएन वर्मा ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपील याचिका सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है, साथ ही लोअर कोर्ट रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

क्या है मामला

बता दें कि लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी कुश कुमार तिवारी पर जमीन की रसीद काटने के एवज में 7 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. राजस्व कर्मचारी को चार हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. इस मामले में एसीबी की विशेष अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए 2 वर्ष की सजा सुनाई थी. निचली अदालत की ओर से सुनाई गई सजा के खिलाफ आरोपी ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है. इस अपील याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है.

रांची: सात हजार रुपये रिश्वत मामले में आरोपी लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी कुश कुमार तिवारी की अपील याचिका हाई कोर्ट ने स्वीकृत कर ली है. निचली अदालत से दी गई जमानत को भी स्वीकृति दे दी है. साथ ही अदालत ने मामले में लोअर कोर्ट की रिपोर्ट पेश करने को कहा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की आगे सुनवाई की जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने घूस लेने के मामले में लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी की अपील याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत कर लिया है. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एसीबी के अधिवक्ता टीएन वर्मा ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपील याचिका सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है, साथ ही लोअर कोर्ट रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

क्या है मामला

बता दें कि लोहरदगा के राजस्व कर्मचारी कुश कुमार तिवारी पर जमीन की रसीद काटने के एवज में 7 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. राजस्व कर्मचारी को चार हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. इस मामले में एसीबी की विशेष अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए 2 वर्ष की सजा सुनाई थी. निचली अदालत की ओर से सुनाई गई सजा के खिलाफ आरोपी ने हाई कोर्ट में अपील दायर की है. इस अपील याचिका को हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकृत कर ली है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.