रांचीः ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों का पलाश ब्रांड के जरिये बेहतर मार्केटिंग के लिए ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने अंतरराष्ट्रीय संस्था वूमेन ऑन विंग्स के साथ एमओयू किया है. इस कड़ी में पलाश उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष रणनीति बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन ने पलाश ब्रांड से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें-सरकार और एचसीएल के बीच एमओयू से युवाओं को मिला लाभ, 220 छात्रों को मिली नौकरी
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन की दिशा में पलाश ब्रांड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके जरिये ग्रामीण उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण महिलों को उद्यम से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वूमेन ऑफ विंग्स के साथ पार्टनरशिप से पलाश उत्पादों को बड़ा बाजार और अच्छी कीमत मिल सकेगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. डॉ. मनीष रंजन ने इस पहल को एक सकारात्मक प्रयास बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पलाश उत्पादों की गुणवत्ता पर और ध्यान देने की जरूरत है.
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सीईओ सूरज कुमार ने कहा कि वूमेन ऑन विंग्स के साथ एमओयू से पलाश ब्रांड को एक नई पहचान मिलेगी. इस पहल से पलाश ब्रांड को और बेहतर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं अनुभवी लोगों की टीम का साथ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सखी मंडल की बहनों के उत्पादों के जरिये उनकी आमदनी बढ़ाने में यह एमओयू मिल का पत्थर साबित होगा.
वूमेन ऑन विंग्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक इंडिया शिल्पा मित्तल सिंह एवं रोनाल्ड वेंन हेट होफ्फ ने कहा वूमेन ऑन विंग्स की टीम के लिए पलाश जैसे नवीनतम प्रयास के साथ जुड़ना काफी महत्वपूर्ण है, वर्तमान में पलाश ब्रांड की तर्ज पर किसी भी अन्य राज्य ने कार्य नहीं किया है. ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड के नेतृत्व में ग्रामीण उत्पादों को एक ब्रांड से जोड़कर बाजार में लाना और काफी कम समय में 60 से अधिक उत्पादों एवं 226 पलाश मार्ट के साथ आगे बढ़ना काफी सराहनीय है.
दो दिवसीय कार्यशालाः पलाश की ब्राण्डिंग एवं मार्केटिंग के लिए विशेष रणनीति तैयार कर नई दिशा देने के लिए वूमेन ऑन विंग्स के साथ आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई . नीदरलैंड की संस्था वूमेन ऑन विंग्स के साथ गैर वित्तीय साझेदारी का मुख्य उद्देश्य पलाश ब्रांड को तकनीकी रूप से सहयोग कर ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के अवसरों से जोड़ना है.