रांचीः राज्य में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पाठ्य पुस्तक का वितरण स्थगित कर दिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले कहा गया था कि जल्द ही शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के भी पठन-पाठन पूरी तरह बाधित है और इसे लेकर राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पुस्तक मुहैया कराने को लेकर कहा था लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण फिलहाल सरकारी स्कूलों के बच्चों को पुस्तक नहीं मिल पाएगी. इसे लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है.