रांची: बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. फिल्म अभिनेता सुंशात सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर लटका हुआ मिला. पुलिस ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है. पुलिस ने उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और भगवान इस नुकसान को सहन करने की शक्ति परिवार के सदस्यों को दे. 2020 एक कठिन और भयानक वर्ष रहा है और सभी एक दूसरे का यथासंभव समर्थन करने का संकल्प लेते हैं.
इस पर केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर दुःखद है. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.
वहीं, सांसद संजय सेठ ने कहा कि अचानक सुशांत के मौत की खबर से हतप्रभ हूं. यकीन नहीं हो रहा कि धोनी के जीवन से हमें रूबरू कराने वाला शख्स अब हमारे बीच नहीं रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस साल की एक और दुखद घटना, आपकी फिल्में युवाओं को प्रेरणा देती थीं, विपरीत परिस्थितियों में खुद को जीत कर आगे बढ़ना लोगों को आपने सिखाया, फिर आत्महत्या जैसी कदम.... क्यों सुशांत.. बोझिल मन से विनम्र श्रद्धांजलि.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर दुख व्यक्त किया. मेरी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और पीड़ित परिवार को दुःख सहने की शक्ति मिले.
ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का इस तरह से अचानक चले जाना हृदय को गहरे शोक में डूबा गया. वे ना केवल एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि बेहतरीन इंसान भी थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
राज्यसभा संसद के सदस्य महेश पोदार ने कहा कि नवोदित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर पाकर स्तब्ध हूं. पटना से मुंबई, छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का उनका सफर शानदार और प्रेरक था. फिर ऐसा क्यों? चकित हूं और दुखी भी.
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कल की ही तो बात लगती है,जब मुंबई में एमएस धोनी फिल्म के प्रीमियर में हमारी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी. हमेशा देखकर खुशी होती थी कि घर परिवार का लड़का मुंबई में मुकाम बना रहा है. ऐसी खबर मिलेगी कभी सपने में भी नहीं सोचा था.
सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने कई धारावाहिक में काम किया था. इंडस्ट्री में उनकी पहचान एकता कपूर की धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का सफर शुरु किया था. वे फिल्म काय पो चे में लीड एक्टर के तौर पर काम किया था और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था.
उन्होंने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा छिछोरे, केदारनाथ, राबता और ड्राइव जैसी फिल्मों में काम किया था. बॉलीवुड में उनके काम की खूब सराहना होती थी और उन्हें बढ़िया एक्टर्स की लिस्ट में गिना जाता था. उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने डांस क्लास ज्वाइन किया था. बता दें कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. अप्रैल के महीने में कई लेजेंडरी कलाकारों का निधन हुआ था.