ETV Bharat / state

रांची: घर से लापता युवक का शव कुएं में मिला, दोस्तों से की जा रही है पूछताछ - Body of missing youth found in Ranchi

नामकुम से लापता युवक रवि कुमार लकड़ा का शव खरसीदाग गांव में कुएं से बरामद किया गया. मृतक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया. फिलहाल दोस्तों से पूछताछ हो रही है.

शव मिला
शव मिला
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 12:22 PM IST

रांची: नामकुम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के खरसीदाग गांव में कुएं से रविवार से लापता रवि कुमार लकड़ा (26) का शव मिला है. जानकारी के अनुसार रवि अपने दोस्त फ्रांसिस खलखो, रमेश कच्छप, डेविड कुजूर और संजीत लकड़ा के साथ रविवार को पिकनिक मनाने रेमता डैम गया था.

पिकनिक से लौटने वक्त शाम सभी डेविड की ससुराल खरसीदाग रुक गए. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग नशे में थे. बाद में दोपहर 2 बजे कुएं में शव देखा गया जिसकी जानकारी ओपी में दी गई.

यह भी पढ़ेंः आरोमांझी कांड और सीएम के काफिले पर हमले को लेकर राजनीति तेज, सत्ताधारी दल व विपक्ष आमने-सामने

मौके पर ओपी प्रशासन ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया. रवि हिनो मेडिकल स्टोर में कार्य करता था. रवि की पत्नी निर्मला तिग्गा ने लापता का मामला दर्ज करवाया था. ओपी के प्रभारी रवि के दोस्त से पूछताछ कर रहे हैं और कहा कि पोस्टमाटर्म के आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.

रांची: नामकुम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के खरसीदाग गांव में कुएं से रविवार से लापता रवि कुमार लकड़ा (26) का शव मिला है. जानकारी के अनुसार रवि अपने दोस्त फ्रांसिस खलखो, रमेश कच्छप, डेविड कुजूर और संजीत लकड़ा के साथ रविवार को पिकनिक मनाने रेमता डैम गया था.

पिकनिक से लौटने वक्त शाम सभी डेविड की ससुराल खरसीदाग रुक गए. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग नशे में थे. बाद में दोपहर 2 बजे कुएं में शव देखा गया जिसकी जानकारी ओपी में दी गई.

यह भी पढ़ेंः आरोमांझी कांड और सीएम के काफिले पर हमले को लेकर राजनीति तेज, सत्ताधारी दल व विपक्ष आमने-सामने

मौके पर ओपी प्रशासन ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया. रवि हिनो मेडिकल स्टोर में कार्य करता था. रवि की पत्नी निर्मला तिग्गा ने लापता का मामला दर्ज करवाया था. ओपी के प्रभारी रवि के दोस्त से पूछताछ कर रहे हैं और कहा कि पोस्टमाटर्म के आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.