रांचीः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची पहुंचा. एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा ले जाया जाया गया. वहां से हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय ले जाया जाएगा. लोगों के दर्शन के बाद शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र डुमरी ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आखिरी वक्त तक लड़ता रहा टाइगर! स्पीकर के बार-बार मना करने के बावजूद सदन में खड़े होकर दिए सवालों के जवाब, देखें VIDEO
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर आज सुबह विशेष विमान से चेन्नई से रांची पहुंचा. इसको लेकर रांची एयरपोर्ट पर सारी तैयारियां की गई थी. रांची एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले जिले के सभी आला अधिकारी एयरपोर्ट मौजूद थे. शव वाहन को एयरपोर्ट पर लाया गया था. सूबे के शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को सम्मान देने के लिए एयरपोर्ट पर मंत्री चंपई सोरेन, विधायक राजेश कच्छप सहित काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को रांची एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा परिसर ले जाले जाया गया है. वहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई. विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम दिग्गज लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर रांची के हरमू स्थित जेएमएम कार्यालय ले जाया जाएगा. जहां पार्टी के नेता, कार्यकर्ता समेत तमाम समर्थक और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे. लोगों के दर्शन के बाद शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र डुमरी ले जाया जाएगा. वहां भी कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे. शिक्षा मंत्री का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. जिसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है. गुरुवार को चेन्नई में शिक्षा मंत्री जंगरनाथ महतो का निधन हो गया था.