रांचीः कोरोना महामारी के दौर में रक्त की कमी को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं जगह-जगह ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त संग्रह करने का काम कर रही है. इसी के मद्देनजर राजधानी में रक्त की मात्रा को बढ़ाने के लिए प्रण्यास एनजीओ की ओर से गाड़ी गांव में हिंदू महासभा संगठन की मदद से एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: जिला शिक्षा अधीक्षक ने 15 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस, पढ़ें ये बड़ी वजह
गरीब मरीजों और जरूरतमंदों की मदद
वहीं, हिंदू महासभा के सदस्य विश्वजीत गोप बताते हैं कि संस्था के लोग हर्षोल्लास के साथ रक्तदान शिविर में हिस्सा ले रहे हैं और रक्तदान कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि रक्तदान कर राज्य के गरीब मरीजों और जरूरतमंदों की मदद करें. रक्तदान करके ही हम लोगों की जान बचा सकते हैं. रक्तदाता बने कौशल कुमार ने बताया कि रक्तदान करके काफी खुशी हो रही है. संस्था लोगों से अपील करती है कि कोरोना काल में आगे आकर रक्तदान शिविर में पहुंचे और रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का काम करें.
ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी
कोरोना वायरस के डर की वजह से लोग रक्तदान करने से परहेज कर रहे थे, जिस वजह से राज्य के कई ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी देखी जा रही थी. इन्हीं सब को देखते हुए रांची के डॉक्टर चंद्र भूषण और उनकी टीम की ओर से रक्त संग्रहित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, जोकि निश्चित रूप से स्वास्थ्य की क्षेत्र में सराहनीय कदम है. वहीं, रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विश्वजीत गोप, प्रमोद सिंह, डॉक्टर चंद्र भूषण, सुजीत तिवारी, अभिषेक कुमार, संतोष सोनी और पायल कुमारी का भरपूर सहयोग रहा.