ETV Bharat / state

आजसू का स्थापना दिवस: झारखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन, रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में वृक्षारोपण

आजसू पार्टी के स्थापना दिवस पर झारखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 22 जून 1986 को आजसू की स्थापना हुई थी. 35 साल पूरे होने पर पार्टी ने संकल्प दिवस के रूप में स्थापना दिवस मनाया.

blood donation camp on foundation day of AJSU
आजसू का स्थापना दिवस
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:30 PM IST

रांची: मंगलवार को आजसू पार्टी ने संकल्प दिवस के तौर पर अपना 35वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पूरे झारखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सैकड़ों लोगों ने शिविर में आकर रक्तदान किया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि प्रदेश की जनता को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. जब भी जरूरत पडे़गी आजसू नेता और कार्यकर्ता रक्तदान के लिए संकल्पित हैं.

यह भी पढे़ं: चलती ट्रेन में भूख से तड़प रहे बच्चे को रेलवे अधिकारियों ने उपलब्ध कराया दूध, मां-बाप ने कहा शुक्रिया

स्थापना दिवस के मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग जनता की सेवा में तत्पर रहें. लोगों को जब भी जरूरत पड़े पार्टी नेता और कार्यकर्ता सेवा में हाजिर रहें.

स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का भी आयोजन

रक्तदान शिविर के अलावा रांची के बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 301 पेड़ रोपे. वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनरायण मुंडा और संचालन पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन ने किया. आजसू कांके विधान सभा प्रभारी रामजीत गंझू मुख्य अतिथि और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं. आजसू कार्यकर्ताओं ने 301 फलदार और छायादार वृक्ष रोपे जिसमें आम, अमरूद, जामुन, कटहल, सखुआ और सागवान के पौधे लगाए.

बोकारो में भी रक्तदान शिविर का आयोजन

आजसू के 35वें स्थापना दिवस पर बोकारो के मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विनोद बिहारी महतो कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया. गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो और पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे.

35 साल पहले हुई थी आजसू पार्टी की स्थापना

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(आजसू) पार्टी की स्थापना 35 साल पहले 22 जून 1986 को हुई थी. निर्मल महतो आजसू पार्टी के संस्थापक थे. वर्तमान में सुदेश कुमार महतो आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष हैं.

रांची: मंगलवार को आजसू पार्टी ने संकल्प दिवस के तौर पर अपना 35वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पूरे झारखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सैकड़ों लोगों ने शिविर में आकर रक्तदान किया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि प्रदेश की जनता को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा. जब भी जरूरत पडे़गी आजसू नेता और कार्यकर्ता रक्तदान के लिए संकल्पित हैं.

यह भी पढे़ं: चलती ट्रेन में भूख से तड़प रहे बच्चे को रेलवे अधिकारियों ने उपलब्ध कराया दूध, मां-बाप ने कहा शुक्रिया

स्थापना दिवस के मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग जनता की सेवा में तत्पर रहें. लोगों को जब भी जरूरत पड़े पार्टी नेता और कार्यकर्ता सेवा में हाजिर रहें.

स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का भी आयोजन

रक्तदान शिविर के अलावा रांची के बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजसू पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 301 पेड़ रोपे. वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता बुढ़मू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनरायण मुंडा और संचालन पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन ने किया. आजसू कांके विधान सभा प्रभारी रामजीत गंझू मुख्य अतिथि और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं. आजसू कार्यकर्ताओं ने 301 फलदार और छायादार वृक्ष रोपे जिसमें आम, अमरूद, जामुन, कटहल, सखुआ और सागवान के पौधे लगाए.

बोकारो में भी रक्तदान शिविर का आयोजन

आजसू के 35वें स्थापना दिवस पर बोकारो के मदर चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विनोद बिहारी महतो कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया. गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो और पार्टी के कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे.

35 साल पहले हुई थी आजसू पार्टी की स्थापना

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(आजसू) पार्टी की स्थापना 35 साल पहले 22 जून 1986 को हुई थी. निर्मल महतो आजसू पार्टी के संस्थापक थे. वर्तमान में सुदेश कुमार महतो आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.