रांची: विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर झारखंड में भी कई ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया. इसके मद्देनजर राजधानी के सदर अस्पताल में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर कई लोगों ने रक्तदान कर महादान करने का काम किया. सदर अस्पताल की ब्लड बैंक की इंचार्ज ने बताया कि रक्त दान को महादान इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह न तो किसी मशीन से बनाया जा सकता है और न ही किसी प्रकार से उत्पन किया जा सकता है. इसलिए विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान कर ब्लड बैंकों में रक्त संग्रह कराने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- DGP के आदेश पर राज्यभर में चल रहा 'ऑपरेशन मास्क', लोगों को किया जा रहा जागरुक
बता दें कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है, जिसको लेकर लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है. इसी के मद्देनजर इस साल भी झारखंड के विभिन्न ब्लड बैंक संस्थाओं ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए कहा क्योंकि कोरोना के काल में बहुत सारे लोग रक्तदान करने से डर रहे हैं. लोगों को यह लगता है कि रक्तदान करने से उनका इम्यूनिटी सिस्टम कम हो जाएगा, लेकिन ब्लड बैंक में कार्यरत डॉक्टरों का कहना है की ब्लड डोनेट करने से कहीं से भी इम्यूनिटी सिस्टम में कमी नहीं आती है, बल्कि नया रक्त के बनने से और भी इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ता है.