रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड कार्यालय में जनसेवक के पद पर कार्यरत भोला राम बैठा की कोरोना से मौत हो गई है. उनका इलाज सदर अस्पताल रांची में चल रहा था.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
इलाज के दौरान मौत
भोला राम बैठा ने 13 अप्रैल को राजकृत मध्य विद्यालय बेड़ो में अपनी कोरोना जांच करवाई थी, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी. इसके बाद उन्हें रांची के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात उनकी मौत हो गई. 59 वर्षीय भोला राम बैठा 2011 से बेड़ो प्रखंड में जनसेवक के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में खुखरा और टेरो पंचायत के प्रभार पर थे. वे बहुत ही मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे.