रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर कलह के सामने चुका है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का प्रत्यक्ष रूप से विरोध देखकर प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुटकी ली हैं. बीजेपी ने कहा कि अब पार्टी में दंगल शुरू हो गया है. ऐसे में जब कांग्रेस के लोग ही डॉ अजय को नहीं अपना रहे हैं. तो झारखंड की जनता उन्हें क्यों अपनाएगी.
कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के विरोध पर सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने मंगलवार को चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंतर कलह तो पहले से था. लेकिन अब दंगल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता पहले ही उन्हें नकार चुकी है. अब पार्टी के लोग भी उन्हें अपनाने को तैयार नहीं है. डॉ अजय का झारखंड में कोई चाल नहीं चलने वाला है. उन्होंने सवाल किया है कि जब डॉ अजय ने इस्तीफा दे दिया है, तो फिर यहां पर आकर नौटंकी क्यों कर रहे हैं. जबकि बाहरी व्यक्ति यहां पर स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पर डॉ अजय को विचार करना चाहिए. उन्होंने हैरत जताया कि कांग्रेस को ना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल रहा है और ना ही प्रदेश अध्यक्ष.
ये भी पढ़ें- संदेह के घेरे में चतरा बैंक लूटकांड, कर्मियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जेपीसीसी के अध्यक्ष डॉ अजय के खिलाफ कांग्रेस का एक गुट लगातार विरोध जता रहा है. उन्हें पद से हटाने की मांग की जा रही है. आलम यह है कि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह के बैठक के दौरान 8 जून को विरोधी गुट ने जमकर डॉ अजय का विरोध जताया था. तो वहीं, डॉ अजय के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक से पहले भी जमकर विरोध जताया गया. जिसके बाद 6 कांग्रेसी नेताओं को निष्कासित भी किया गया है.