रांची: भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश में बीजेपी के विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के संस्थापक वरिष्ठ नेताओं ने अपने खून पसीने से सींच कर इसे वटवृक्ष जैसा बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर भारत को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लेने की जरूरत है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा- निर्देशों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करने की बात भी कही है. वहीं, राजधानी के पिस्का मोड़ इलाके में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी हैं. पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने भारतीय राजनीति में शुचिता, सुशासन और समानता के सिद्धांतों को स्थापित करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के संकट में पार्टी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने घर और आसपास के लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के अनुपालन के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं. इस मौके पर भाजपा नेता ललित ओझा समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे.