रांची: बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ एक आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान उपायुक्त कार्यालय का घेराव भी किया गया. इसमें सांसद, विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Budget Session: सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, सरकार पर छलने का लगाया आरोप
एक तरफ जहां विधानसभा का सत्र चल रहा है. तो दूसरी और विभिन्न संगठनों के साथ साथ विपक्षी पार्टियों की ओर से राज्य भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. हेमंत सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा डीसी ऑफिस का घेराव किया गया. मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, विधायक सीपी सिंह रांची नगर निगम की डिप्टी मेयर, भाजपा समर्थित कई पार्षद और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.
भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर इस दौरान कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी युवा मोर्चा की माने तो हेमंत सरकार में बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं. युवाओं के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की है. भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था, अतिक्रमण के नाम पर अत्याचार और फुटपाथ दुकानदारों के साथ हो रही ज्यादती के विरोध में यह आक्रोश मार्च निकाला गया है. बताते चलें कि रांची के जिला स्कूल परिसर से शुरू होकर कचहरी स्थित उपायुक्त कार्यालय तक यह आक्रोश मार्च चला. इस दौरान हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.
मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह सरकार निकम्मी है. इस सरकार के भरोसे यहां के युवा रोजाना ठगे जा रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. कानून और विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. यहां कोई सुनने और समझने वाला नहीं है. अब जनता जाग रही है. इस सरकार को इस राज्य से उठा कर फेंकेंगी.