रांची: झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक चल रही है. आज बैठक का दूसरा और अंतिम दिन है. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, सहप्रभारी डॉक्टर सुभाष सरकार, राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही राजनीति छोड़ने की बात, देखिए खास बातचीत
अध्यक्ष के संबोधन से शुरू हुई बैठक
बीजेपी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के संबोधन से शुरू हुई, दीपक प्रकाश ने बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की सेवा भाव की सराहना की और उनके सेवाकार्य का विस्तार से चर्चा किया. चार सत्रों में आयोजित इस बैठक के उद्घाटन सत्र में कोरोनाकाल में पार्टी के सेवा कार्य की चर्चा की गई.
आंदोलन की रणनीति
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा कि पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें राजनीतिक प्रस्तावों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इससे पहले बीजेपी लगातार हेमंत सरकार के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाती रही है. बाबूलाल मरांडी भी कोरोना काल में राज्य सरकार के कुप्रबंधन, 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार जैसे मुद्दों पर कई बार सरकार को घरे चुके हैं. ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी के गठन और इसकी पहली बैठक पर बीजेपी ने ऐतराज जताया था. बाबूलाल ने राज्य सरकार पर राज्यपाल से अधिकार छीनकर असंवैधानिक काम करने का आरोप लगाया था. बीजेपी अपने आंदोलन में इन्ही सब मुद्दों को आगे रखखर झारखंड सरकार को घरेने की कोशिश करेगी.
वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े कार्यकर्ता
बीजेपी की इस बैठक में रांची से बाहर के कार्यसमिति के सदस्य भी शामिल हुए. वर्चुअल माध्यम से जुड़कर इन सदस्यों ने भी बैठक में अपनी अपनी राय रखी.