रांची: स्वच्छ भारत अभियान का बीजेपी कार्यकर्ता ही धज्जियां उड़ाने लगे तो इसमें आश्चर्य वाली बात है. रांची की कुछ तस्वीरें यह बता रही हैं कि कार्यकर्ता अपने नेता की बात सुनते जरूर हैं लेकिन उस पर कोई अमल नहीं करते. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई है.
यह भी पढ़ें: नमाज के लिए आवंटित कमरे पर सदन से सड़क तक संग्राम, विधानसभा घेराव कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
खिचड़ी खाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही फेंक दिया पत्तल
दरअसल, विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के विरोध में भाजपा ने विधानसभा घेराव का आयोजन किया था. लेकिन, भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जगन्नाथपुर मंदिर के पास रोक दिया. यहां भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए लंगर का आयोजन किया था. लंगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी. कार्यकर्ताओं ने तो खिचड़ी का खूब आनंद उठाया लेकिन पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को भूल गए. खिचड़ी खाने के बाद कार्यकर्ताओं ने पत्तल को वहीं फेंक दिया. उस जगह पर प्लेट और पत्तल बिखरे पड़े थे. भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने इसकी सुध नहीं ली कि उस जगह की सफाई की जाए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान का शुरुआत की थी. इसके बाद से भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर इसे मिशन के तौर पर चलाया और लोगों को संदेश दिया कि अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा रखें और अपने शहर के साथ-साथ देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें. इसको लेकर कई बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह अभियान की धज्जियां उड़ाई उससे लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा.