रांची: आज झारखंड के दो बड़े नेताओं का जन्मदिन है. गुरुजी शिबू सोरेन जहां 80 साल के हो गए हैं, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 66 साल के हो गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी का यह जन्मदिन खास है. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. कहीं केक काटकर बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन मनाया जा रहा है तो कहीं गीत गाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
भाजपा नेता राजीव रंजन मिश्रा ने स्कूली बच्चों के साथ केक काटकर बाबूलाल मरांडी को हैप्पी बर्थडे की बधाई दी. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने अनोखे ढंग से बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन मनाया. बीजेपी नेता राजश्री जयंती बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर उनके लिए हैप्पी बर्थडे गाना गाती नजरआईं. इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार और सह प्रवक्ता अशोक बड़ाईक मौजूद थे. सभी ने प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
बाबूलाल मरांडी ने रांची से बाहर मनाया जन्मदिन: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने जन्मदिन के मौके पर रांची से बाहर रहे. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपना जन्मदिन गिरिडीह में मनाया. रांची स्थित उनके आवास से बीजेपी समर्थकों और शुभचिंतकों को खाली हाथ लौटना पड़ा. हालांकि, कार्यकर्ता फेसबुक और मैसेज के जरिए अपने प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए. इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने राजधानी के विभिन्न चौराहों पर होर्डिंग लगाकर अपने प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन की खुशियां बांटी. राज्य से लेकर जिला स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन मनाते दिखे.
यह भी पढ़ें: आदिवासी समाज के दो दिग्गजों का जन्मदिन आज, अद्भुत रहा है इनका सफर
यह भी पढ़ें: झारखंड में संवैधानिक संकट जैसी स्थिति, किसी को सीएम बनाना लोकतंत्र का मजाकः बाबूलाल मरांडी
यह भी पढ़ें: राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, कहा- राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा कर रही हेमंत सरकार