रांची: भारतीय जनता पार्टी ने 11 अप्रैल को घेरा डालो डेरा डालो, हेमंत हटाओ अभियान के तहत प्रोजेक्ट भवन घेरने का निर्णय लिया है. इस आंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, विधायक और पार्टी के सभी मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में हेमंत हटाओ आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचकर इसे एतिहासिक बनाने को कहा गया.
बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह आदि मौजूद थे. वर्तमान हेमंत सरकार की कार्यशैली के विरोध में भाजपा द्वारा आहुत प्रोजेक्ट भवन घेराव में हर पदाधिकारी और विधायक को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई, जिससे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता रांची पहुंच सकें. बैठक में बूथ सशक्तिकरण और स्थापना दिवस को लेकर कार्ययोजना भी बनाई गई.
भ्रष्टाचार और अक्षम नेतृत्व क्षमता के मुद्दे पर भाजपा का होगा आंदोलन: भारतीय जनता पार्टी 11 अप्रैल को भ्रष्टाचार और अक्षम नेतृत्व क्षमता के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने का काम करेगी. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार की स्थिति है और वित्तीय अराजकता है, उससे साफ पता चलता है कि अक्षम नेतृत्व होने की वजह से स्टेट स्पोंसर्ड करप्शन और फैमिली स्पोंसर्ड करप्शन चरम पर है. राज्य के नवजवानों के भविष्य के साथ खेलने का काम हेमंत सरकार ने किया है. जिस वजह से आज नौजवान आक्रोशित हैं. अवैध माइनिंग चरम पर है, जहां भी छापे पड़ रहे हैं, करोड़ों के दस्तावेज प्राप्त होते हैं. तुष्टिकरण के कारण हमेशा घटनाएं होती रहती हैं. इन सब वजहों से जनता त्रस्त हो चुकी है.
प्रोजेक्ट भवन घेराव में बूथ लेवल, प्रखंड और जिला से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और राजा मस्त है. इस आंदोलन को लेकर कल मंगलवार को दिल्ली में झारखंड के सांसदों के साथ बैठक होगी. उन्होंने कहा कि छात्रों के आंदोलन को भाजपा समर्थन करती है और 10 अप्रैल को झारखंड बंद की घोषणा से कोई खास फर्क 11 अप्रैल के कार्यक्रम पर नहीं पड़ेगा.