ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंगः सेवा ही संगठन के माध्यम से भाजपा चलाएगी राहत कार्य, पार्टी ने बनाई विशेष कार्य योजना - झारखंड में कोरोना को लेकर राजनीति जारी

झारखंड में कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए भाजपा सेवा ही संगठन की तर्ज पर राहत कार्य शुरू करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक विशेष योजना तैयार की है. साथ ही पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने का आवाह्नन किया है.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 2:48 AM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बीजेपी राज्य में राहत कार्य शुरू करेगी. इस संबंध में प्रदेश पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष के अलावा पार्टी विधायक और सांसदों ने कोरोना पीड़ितों के बीच राहत कार्य चलाने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ेंः आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष

सेवा ही संगठन है का मूलमंत्र लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना की इस घड़ी में सेवा करने का निर्णय लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधायक और सांसदों की वर्चुअल बैठक हुई.

प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में हेमंत सरकार की उदासीनता के कारण कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति पर चर्चा हुई. इस बैठक में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के बजाए अपनी विफलता छुपाने में लगी है. यह समय है मिलजुल कर इस लड़ाई को लड़ने की और फतह करने की.

केंद्र से मिलेगी हरसंभव मदद

उन्होंने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए उन्होंने डीवी सदानंद गौड़ा केंद्रीय मंत्री (रसायन एवं उर्वरक), पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्रियों से बातचीत की है, जिसमें सभी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार, झारखंड की जनता के साथ खड़ी है. यहां किसी भी तरह की ऑक्सीजन, दवा या वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे.

रेमडेसिवर इंजेक्शन की भी पूर्ति करने को केन्द्र तैयार है, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पहल किया जाना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीएल और बीसीसीएल से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की अपील की गई है.

पीएम मोदी के मूल मंत्र को देगी विस्तार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हुई इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक और सांसदों ने भी विचार व्यक्त किए. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सेवा ही संगठन है को पुनः बड़े रूप में विस्तार देगी.

पार्टी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे

विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे राज्य के हालात को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी के कई कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से सेवा कार्य में जुट गए हैं.

संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष, विधायक और सांसद से इस संक्रमण काल में अपने स्तर से बढ़-चढ़कर मदद के हाथ बढ़ाने का आग्रह किया है.

इनकी रही मौजूदगी

बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री काजल प्रधान ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद बीडी राम, विद्युत वरण महतो, सुदर्शन भगत, पीएन सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, समरी लाल, केदार हाजरा, जय प्रकाश भाई पटेल, नवीन जयसवाल, भानु प्रताप शाही, किसुन दास, कोचे मुंडा, राज सिन्हा, राज पलिवार, प्रेम मित्तल, अनवर हयात समेत सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी व विधायक मौजूद रहे.

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बीजेपी राज्य में राहत कार्य शुरू करेगी. इस संबंध में प्रदेश पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष के अलावा पार्टी विधायक और सांसदों ने कोरोना पीड़ितों के बीच राहत कार्य चलाने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ेंः आपदा में अवसर!...कोरोना से ऊपर भाग रहा पॉलिटिक्स का ग्राफ, एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा पक्ष-विपक्ष

सेवा ही संगठन है का मूलमंत्र लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना की इस घड़ी में सेवा करने का निर्णय लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, विधायक और सांसदों की वर्चुअल बैठक हुई.

प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में हेमंत सरकार की उदासीनता के कारण कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति पर चर्चा हुई. इस बैठक में दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के बजाए अपनी विफलता छुपाने में लगी है. यह समय है मिलजुल कर इस लड़ाई को लड़ने की और फतह करने की.

केंद्र से मिलेगी हरसंभव मदद

उन्होंने कहा कि राज्य के हालात को देखते हुए उन्होंने डीवी सदानंद गौड़ा केंद्रीय मंत्री (रसायन एवं उर्वरक), पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्रियों से बातचीत की है, जिसमें सभी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार, झारखंड की जनता के साथ खड़ी है. यहां किसी भी तरह की ऑक्सीजन, दवा या वैक्सीन की कमी नहीं होने देंगे.

रेमडेसिवर इंजेक्शन की भी पूर्ति करने को केन्द्र तैयार है, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पहल किया जाना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीसीएल और बीसीसीएल से भी बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की अपील की गई है.

पीएम मोदी के मूल मंत्र को देगी विस्तार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हुई इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, विधायक और सांसदों ने भी विचार व्यक्त किए. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सेवा ही संगठन है को पुनः बड़े रूप में विस्तार देगी.

पार्टी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे

विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे राज्य के हालात को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी के कई कार्यकर्ता अपने अपने स्तर से सेवा कार्य में जुट गए हैं.

संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष, विधायक और सांसद से इस संक्रमण काल में अपने स्तर से बढ़-चढ़कर मदद के हाथ बढ़ाने का आग्रह किया है.

इनकी रही मौजूदगी

बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री काजल प्रधान ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, सांसद बीडी राम, विद्युत वरण महतो, सुदर्शन भगत, पीएन सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, समरी लाल, केदार हाजरा, जय प्रकाश भाई पटेल, नवीन जयसवाल, भानु प्रताप शाही, किसुन दास, कोचे मुंडा, राज सिन्हा, राज पलिवार, प्रेम मित्तल, अनवर हयात समेत सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी व विधायक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.