ETV Bharat / state

बीजेपी कितना भी लगा ले जोर, नहीं गिरने वाली है झारखंड सरकारः धीरज साहू

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:41 PM IST

मंगलवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) धीरज साहू ने कहा कि बीजेपी कितना भी जोर लगा ले, झारखंड सरकार (Jharkhand government) नहीं गिरा पाएगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का एक भी विधायक इधर से उधर नहीं होगा और सब के सब महागठबंधन में बने रहेंगे. महागठबंधन के विधायक हेमंत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं.

bjp-will-not-be-able-to-bring-down-jharkhand-government-dheeraj-sahu
नहीं गिरने वाली है झारखंड सरकारः धीरज साहू

नई दिल्लीः झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि बीजेपी कितना भी ताकत लगा ले, झारखंड सरकार (Jharkhand government) नहीं गिरा पाएगी. महागठबंधन एकजुट है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह झारखंड में बीजेपी सरकार नहीं गिरा सकती. वैसे चुनी हुई सरकार गिराना बीजेपी की आदत है, लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंःसियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा- 50 करोड़ में भी नहीं बिकेगा उमाशंकर अकेला

धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं टूटेगा. महागठबंधन का एक भी विधायक इधर से उधर नहीं होगा और सब के सब महागठबंधन में बने रहेंगे. महागठबंधन के विधायक हेमंत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनसे कांग्रेस या महागठबंधन के किसी भी विधायक ने मुलाकात नहीं की है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के संपर्क में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ है और कोई नाराजगी नहीं है.

सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार को बीजेपी की ओर से गिराने की कोशिश की जा रही है. पिछले दिनों रांची पुलिस ने एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में कैश मिला है. झारखंड पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार तीनों लोग हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं और लंबे समय से पैसों का प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे.

देखें वीडियो

मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायकों के शामिल होने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कांग्रेस के 18 में से 11 विधायक के साथ डील हो रही थी. कांग्रेस विधायकों को एक करोड़ रुपये एडवांस देने की बात हुई थी. इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायक शामिल हैं, जो आरोपियों को समर्थन कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को यह भी कहा है कि कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक इरफान अंसारी और निर्दलीय विधायक अमित यादव सरकार गिराने की प्लानिंग करने दिल्ली भी गए थे.

झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद गठबंधन की सरकार है. वहीं, झारखंड में सरकार बनाने के लिए 42 विधायकों की जरूरत होती है. फिलहाल, महागठबंधन के पास 51 विधायक हैं, जिसमें जेएमएम के 30, कांग्रेस के 18, राजद के एक, एनसीपी 1 और सीपीआई-एमएल के एक विधायक हैं. इसके साथ ही 26 विधायकों के साथ बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी की सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के पास दो 2 विधायक हैं.

नई दिल्लीः झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि बीजेपी कितना भी ताकत लगा ले, झारखंड सरकार (Jharkhand government) नहीं गिरा पाएगी. महागठबंधन एकजुट है और सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह झारखंड में बीजेपी सरकार नहीं गिरा सकती. वैसे चुनी हुई सरकार गिराना बीजेपी की आदत है, लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंःसियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा- 50 करोड़ में भी नहीं बिकेगा उमाशंकर अकेला

धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं टूटेगा. महागठबंधन का एक भी विधायक इधर से उधर नहीं होगा और सब के सब महागठबंधन में बने रहेंगे. महागठबंधन के विधायक हेमंत सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनसे कांग्रेस या महागठबंधन के किसी भी विधायक ने मुलाकात नहीं की है. गिरफ्तार हुए आरोपियों के संपर्क में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ है और कोई नाराजगी नहीं है.

सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि राज्य की हेमंत सरकार को बीजेपी की ओर से गिराने की कोशिश की जा रही है. पिछले दिनों रांची पुलिस ने एक होटल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में कैश मिला है. झारखंड पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार तीनों लोग हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल हैं और लंबे समय से पैसों का प्रलोभन देकर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे.

देखें वीडियो

मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायकों के शामिल होने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कांग्रेस के 18 में से 11 विधायक के साथ डील हो रही थी. कांग्रेस विधायकों को एक करोड़ रुपये एडवांस देने की बात हुई थी. इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायक शामिल हैं, जो आरोपियों को समर्थन कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को यह भी कहा है कि कांग्रेस के विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक इरफान अंसारी और निर्दलीय विधायक अमित यादव सरकार गिराने की प्लानिंग करने दिल्ली भी गए थे.

झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद गठबंधन की सरकार है. वहीं, झारखंड में सरकार बनाने के लिए 42 विधायकों की जरूरत होती है. फिलहाल, महागठबंधन के पास 51 विधायक हैं, जिसमें जेएमएम के 30, कांग्रेस के 18, राजद के एक, एनसीपी 1 और सीपीआई-एमएल के एक विधायक हैं. इसके साथ ही 26 विधायकों के साथ बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी की सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के पास दो 2 विधायक हैं.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.