नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में रविवार को बीजेपी की बैठक होने वाली है, जिसमें वे शीर्ष नेतृत्व को झारखंड में BJP की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देंगे. बीजेपी किस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में वहां चलाएगी? संगठन को और मजबूत और धारदार बनाने के लिए क्या कदम उठाएंगे, उसकी भी जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी बीजेपी नेता शशांक ने किया सरेंडर
झारखंड सरकार को घेरने की तैयारी
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में संगठन के लिए किस तरह काम करना है? झारखंड सरकार को घेरने के लिए किस तरह कार्य करना है? इसका सुझाव शीर्ष नेतृत्व की तरफ से उनको मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का भी टारगेट उन लोगों को दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के विषय पर भी दीपक प्रकाश शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल झारखंड का पड़ोसी राज्य है. झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ता बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में काम करेंगे. बंगाल में तानाशाह की तरह ममता बनर्जी सरकार चला रही हैं. बंगाल की जनता टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है. बंगाल चुनाव में उन लोगों की ड्यूटी लगने वाली है.
ये भी पढ़ें-अपर शिक्षा सचिव को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का निर्देश, अंशकालीन शिक्षकों की समस्या हल करें
सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
बता दें कि रविवार को दिल्ली में NDMC कन्वेंशन सेंटर में BJP की एक अहम बैठक होनी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक होगी. पीएम मोदी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे. बैठक में पार्टी के भीतर सभी प्रदेशों की संगठनात्मक संरचना पर चर्चा होनी है.
अक्सर इस तरह की चर्चा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होती है, लेकिन जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है, इसलिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को विस्तार देकर इस तरह की चर्चा की जा रही है.