ETV Bharat / state

नमाज कक्ष पर बीजेपी का विधानसभा घेराव आज, पूर्व सीएम रघुवर दास होंगे शामिल - Namaz Room in Jharkhand Legislative Assembly

झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बीजेपी आज विधानसभा घेराव करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

bjp-will-gherao-jharkhand-assembly-on-wednesday
नमाज कक्ष पर बीजेपी का विधानसभा घेराव कल
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:33 AM IST

रांचीः झरखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ओर से सदन से लेकर सड़क तक में आंदोलन किया जा रहा है. आज बीजेपी की ओर से विधानसभा का घेराव करने किया जाएगा.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, जो पहला मौका होगा जब राज्य का कोई पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा का घेराव करने पहुंचेगा.

यह भी पढ़ेंःसीपी सिंह के बयान के बाद पक्ष और विपक्ष आमने सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सामाजिक न्याय के ऊपर मारा थप्पड़


बीजेपी के इस आंदोलन में हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बीजेपी विधायकों को कार्यकर्ता लाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी इसी बहाने राज्य सरकार को अपनी ताकत भी दिखाना चाहती है. बीजेपी के नेताओं ने बताया कि विधानसभा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ सहित बीजेपी के कई वरीय नेता शामिल होंगे.

मुद्दों से भटकाना चाहती है हेमंत सरकार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि विकास के मुद्दे को छोड़कर हेमंत सरकार टकराव के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में बेरोजगारी, किसानों के ऋण माफी, बुनियादी सुविधाओं का विकास, महिलाओं की सुरक्षा, गिरती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल नहीं हैं. हेमंत सरकार सिर्फ तुष्टीकरण के माध्यम से सांप्रदायिक उन्माद फैलाना चाहती है.

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार जनता को उकसा कर लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन में नमाज कक्ष का आवंटन किया है, जो अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. उन्होंने कहा नमाज कक्ष के विरोध में पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

रांचीः झरखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ओर से सदन से लेकर सड़क तक में आंदोलन किया जा रहा है. आज बीजेपी की ओर से विधानसभा का घेराव करने किया जाएगा.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, जो पहला मौका होगा जब राज्य का कोई पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा का घेराव करने पहुंचेगा.

यह भी पढ़ेंःसीपी सिंह के बयान के बाद पक्ष और विपक्ष आमने सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- सामाजिक न्याय के ऊपर मारा थप्पड़


बीजेपी के इस आंदोलन में हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बीजेपी विधायकों को कार्यकर्ता लाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी इसी बहाने राज्य सरकार को अपनी ताकत भी दिखाना चाहती है. बीजेपी के नेताओं ने बताया कि विधानसभा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ सहित बीजेपी के कई वरीय नेता शामिल होंगे.

मुद्दों से भटकाना चाहती है हेमंत सरकार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि विकास के मुद्दे को छोड़कर हेमंत सरकार टकराव के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में बेरोजगारी, किसानों के ऋण माफी, बुनियादी सुविधाओं का विकास, महिलाओं की सुरक्षा, गिरती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल नहीं हैं. हेमंत सरकार सिर्फ तुष्टीकरण के माध्यम से सांप्रदायिक उन्माद फैलाना चाहती है.

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार जनता को उकसा कर लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन में नमाज कक्ष का आवंटन किया है, जो अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. उन्होंने कहा नमाज कक्ष के विरोध में पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.