रांचीः झरखंड विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन का मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की ओर से सदन से लेकर सड़क तक में आंदोलन किया जा रहा है. आज बीजेपी की ओर से विधानसभा का घेराव करने किया जाएगा.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, जो पहला मौका होगा जब राज्य का कोई पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा का घेराव करने पहुंचेगा.
बीजेपी के इस आंदोलन में हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की संभावना है. बीजेपी विधायकों को कार्यकर्ता लाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी इसी बहाने राज्य सरकार को अपनी ताकत भी दिखाना चाहती है. बीजेपी के नेताओं ने बताया कि विधानसभा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, रांची सांसद संजय सेठ सहित बीजेपी के कई वरीय नेता शामिल होंगे.
मुद्दों से भटकाना चाहती है हेमंत सरकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि विकास के मुद्दे को छोड़कर हेमंत सरकार टकराव के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में बेरोजगारी, किसानों के ऋण माफी, बुनियादी सुविधाओं का विकास, महिलाओं की सुरक्षा, गिरती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल नहीं हैं. हेमंत सरकार सिर्फ तुष्टीकरण के माध्यम से सांप्रदायिक उन्माद फैलाना चाहती है.
सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश
सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सरकार जनता को उकसा कर लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन में नमाज कक्ष का आवंटन किया है, जो अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. उन्होंने कहा नमाज कक्ष के विरोध में पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.