ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर आए फैसले का भाजपा ने किया स्वागत, कहा- सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं - बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर फैसला

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए सीबीआई न्यायालय के फैसले का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने स्वागत किया है. उन्होंने कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया है. भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी मुकदमे से बरी नेताओं को बधाई दी.

bjp-welcomes-court-verdict-in-babri-masjid-demolition-case-in-ranchi
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:39 PM IST

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए सीबीआई न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत है. उन्होंने मुकदमे में बरी होने वाले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार सहित मुकदमे से जुड़े सभी वरिष्ठ नेताओं का इस अवसर पर अभिनंदन करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं.

दीपक प्रकाश ने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण भाजपा की प्रतिबद्धता थी, लेकिन विध्वंस का पक्षधर पार्टी कभी नहीं रहीं, भाजपा ने करोड़ों भारतीयों के आस्था और विश्वास का सम्मान करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि एक साजिश के तहत योजना बद्ध तरीके से बीजेपी नेताओं को फंसाने की कोशिश की गई थी, इस फैसले से ऐसे चेहरे पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जितने मर्यादित रहे, उनके मंदिर निर्माण से संबंधित मुकदमों में न्यायालय के फैसले भी उतने ही मर्यादित और सर्व सम्मत हैं.

इसे भी पढे़ं:- RJD में दो नेताओं की घर वापसी, डॉक्टर मनोज कुमार और मनोज पांडे ने ली सदस्यता


वहीं भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुकदमे से बरी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की संवैधानिक व्यवस्था पर आज करोड़ों भारतीयों का विश्वास और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में देर है लेकिन अंधेर नहीं, कांग्रेस पार्टी विरोध की राजनीति करते करते आस्था और विश्वास के साथ भी खिलवाड़ करती है. वहीं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह कहा कि देश के लिए आज सुखद दिन है, जब सत्य और आस्था के लिए लंबी लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने वालों को न्याय मिला है.

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए सीबीआई न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह सत्य की जीत है. उन्होंने मुकदमे में बरी होने वाले देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार सहित मुकदमे से जुड़े सभी वरिष्ठ नेताओं का इस अवसर पर अभिनंदन करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं.

दीपक प्रकाश ने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण भाजपा की प्रतिबद्धता थी, लेकिन विध्वंस का पक्षधर पार्टी कभी नहीं रहीं, भाजपा ने करोड़ों भारतीयों के आस्था और विश्वास का सम्मान करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि एक साजिश के तहत योजना बद्ध तरीके से बीजेपी नेताओं को फंसाने की कोशिश की गई थी, इस फैसले से ऐसे चेहरे पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम जितने मर्यादित रहे, उनके मंदिर निर्माण से संबंधित मुकदमों में न्यायालय के फैसले भी उतने ही मर्यादित और सर्व सम्मत हैं.

इसे भी पढे़ं:- RJD में दो नेताओं की घर वापसी, डॉक्टर मनोज कुमार और मनोज पांडे ने ली सदस्यता


वहीं भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुकदमे से बरी नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की संवैधानिक व्यवस्था पर आज करोड़ों भारतीयों का विश्वास और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय में देर है लेकिन अंधेर नहीं, कांग्रेस पार्टी विरोध की राजनीति करते करते आस्था और विश्वास के साथ भी खिलवाड़ करती है. वहीं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह कहा कि देश के लिए आज सुखद दिन है, जब सत्य और आस्था के लिए लंबी लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने वालों को न्याय मिला है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.