रांचीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति पर आधारित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस नई नीति में प्राचीनता और नवीनता का मिश्रण है, जिसे मैकाले पद्धति से समाप्त करने की कोशिश की गई थी. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह नीति राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने वाली नीति साबित होगी. साथ ही कहा कि इस नई नीति से अब विज्ञान के साथ कला और संगीत को जोड़ा गया है. ऐसे में अब विज्ञान और तकनीक से जुड़े विद्यार्थी भी कला की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में डेढ़ लाख के बकरे को खरीददार की तलाश, कोरोना के कारण नहीं पहुंच पा रहे बाजार
शिक्षा सचिव को भी दी बधाई
वहीं, शिक्षा बजट को जीडीपी के 6 प्रतिशत तक बढ़ाने की बात कही गई है. इस नीति में शिक्षकों के पाठ्यक्रम नामांकन की प्रक्रिया में भी व्यवहारिक बदलाव किए गए हैं. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षा सचिव अमित खरे को भी बधाई दी है.