ETV Bharat / state

सर्कस है हेमंत सरकार, सत्ता में बैठे लोग मस्त... जनता पस्त: बीजेपी - बीजेपी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

रांची में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार (Hemant government) पर निशाना साधा. दिलीप सैकिया ने हेमंत सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताई. वहीं दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार को सर्कर बता दिया.

ETV Bharat
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 9:12 PM IST

रांची: बीजेपी ने हेमंत सरकार को सर्कस बताया है. प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी सह सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए हेमंत सरकार (Hemant government) को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए तीखी आलोचना की है. तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए दिलीप सैकिया ने संगठन मजबूती को लेकर बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी दी. वहीं वर्तमान हेमंत सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताई.

इसे भी पढे़ं: तालिबान का समर्थन करनेवाले इरफान अंसारी देश के दुश्मन, कांग्रेस का यही चाल और चरित्र: दीपक प्रकाश

दिलीप सैकिया ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में राज्य की स्थिति में काफी बदलाव हुए थे. जनता सुकून से रह रही थी, लेकिन जब से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार आई है, तब से कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है. जिसके कारण आम जनता भयभीत है. उन्होंने हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताया. उन्होंने सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने की घोषणा की.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पार्टी के मजबूती पर जोर

संगठन मजबूती को लेकर बीजेपी ने 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन तक सभी बूथों में कमिटी बनाकर पार्टी को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बनाने का संकल्प दोहराया है. दिलीप सैकिया ने कहा कि सशक्त बूथ, सशक्त मंडल और सशक्त जिला के लिए पार्टी हर प्रमंडल में कार्यक्रम कर रही है.


इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन रहा हंगामेदार, 06 सितंबर को अनुपूरक बजट होगा पेश


हेमंत सरकार से जनता पस्त: दीपक प्रकाश


वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को सर्कस बताते हुए कहा है कि इस सरकार से राज्य की आम जनता परेशान है. अधिकारियों के कारण संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है. हर दिन सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट से राज्य सरकार के कामकाज पर टिप्पणी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग मस्त हैं और जनता इनके कारण पस्त है.

दीपक प्रकाश का संथाल परगना दौरा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सात दिवसीय सांगठनिक दौरे पर 4 सितंबर से संथाल परगना में रहेंगे. सांगठनिक मजबूती के लिए दीपक प्रकाश संथाल के सभी 7 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 4 सितंबर को वो सुबह रांची से देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. देवघर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. 11 सितंबर को दीपक प्रकाश रांची लौट जाएंगे.

रांची: बीजेपी ने हेमंत सरकार को सर्कस बताया है. प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश प्रभारी सह सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए हेमंत सरकार (Hemant government) को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए तीखी आलोचना की है. तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए दिलीप सैकिया ने संगठन मजबूती को लेकर बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी दी. वहीं वर्तमान हेमंत सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताई.

इसे भी पढे़ं: तालिबान का समर्थन करनेवाले इरफान अंसारी देश के दुश्मन, कांग्रेस का यही चाल और चरित्र: दीपक प्रकाश

दिलीप सैकिया ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में राज्य की स्थिति में काफी बदलाव हुए थे. जनता सुकून से रह रही थी, लेकिन जब से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार आई है, तब से कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है. जिसके कारण आम जनता भयभीत है. उन्होंने हेमंत सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताया. उन्होंने सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने की घोषणा की.

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पार्टी के मजबूती पर जोर

संगठन मजबूती को लेकर बीजेपी ने 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन तक सभी बूथों में कमिटी बनाकर पार्टी को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी बनाने का संकल्प दोहराया है. दिलीप सैकिया ने कहा कि सशक्त बूथ, सशक्त मंडल और सशक्त जिला के लिए पार्टी हर प्रमंडल में कार्यक्रम कर रही है.


इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र पहले दिन रहा हंगामेदार, 06 सितंबर को अनुपूरक बजट होगा पेश


हेमंत सरकार से जनता पस्त: दीपक प्रकाश


वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को सर्कस बताते हुए कहा है कि इस सरकार से राज्य की आम जनता परेशान है. अधिकारियों के कारण संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है. हर दिन सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट से राज्य सरकार के कामकाज पर टिप्पणी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग मस्त हैं और जनता इनके कारण पस्त है.

दीपक प्रकाश का संथाल परगना दौरा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश सात दिवसीय सांगठनिक दौरे पर 4 सितंबर से संथाल परगना में रहेंगे. सांगठनिक मजबूती के लिए दीपक प्रकाश संथाल के सभी 7 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 4 सितंबर को वो सुबह रांची से देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे. देवघर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. 11 सितंबर को दीपक प्रकाश रांची लौट जाएंगे.

Last Updated : Sep 3, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.