रांचीः प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के लिए प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा की समिति गठित की है. इस बाबत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की ओर से गठित की गई समिति में प्रदेश संयोजक ईश्वर चंद्र प्रजापति, प्रदेश सह संयोजक प्रदीप केसरी, सुचित्रा अग्रवाल और धनंजय मंडल को बनाया गया है.
हर प्रमंडल में अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी
वहीं, पांचों प्रमंडल में अलग-अलग लोगों को इस बाबत पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें दक्षिणी छोटानागपुर की जिम्मेदारी सुरेंद्र प्रसाद साहू, उत्तरी छोटानागपुर किशुन यादव, संथाल परगना संजय कुमार मंडल, कोल्हान प्रमंडल गणेश महतो और पलामू प्रमंडल की जिम्मेदारी विनय चंद्रवंशी को दी गई है. वैसे पहले पार्टी ने प्रदेश स्तरीय टोली और आईटी टीम का गठन किया है, जिसमें संथाल परगना के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा और विधायक अनंत ओझा समेत बबलू भगत को जिम्मेदारी दी गई है.
उत्तरी छोटानागपुर के लिए विधायक बिरंचि नारायण और मनीष जायसवाल समेत सत्येंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. दक्षिण छोटानागपुर में प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, विधायक नवीन जायसवाल और प्रदेश प्रवक्ता अमित सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. पलामू प्रमंडल के लिए बालमुकुंद सहाय, पार्टी के विधायक भानु प्रताप शाही को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कोल्हान प्रमंडल के लिए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी समेत दो अन्य को जिम्मेदारी दी गई है. तय कार्यक्रम के अनुसार 14 सितंबर से 20 सितंबर तक पार्टी की ओर से सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इस दौरान पार्टी गरीबों जरूरतमंदों के बीच विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करेगी.