ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीन को लेकर फैले अंधविश्वास के लिए कांग्रेस जिम्मेदारः BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

कोविड वैक्सीन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (congress party) की ओर से वैक्सीन के संबंध में अनेक तरह के भ्रम फैलाए गए. जिसकी वजह से स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की जा रही है.

bjp targeted congress for superstition spread over covid vaccine
दीपक प्रकाश
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:43 PM IST

रांचीः बीजेपी(bharatiya janata party) ने राज्य में टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जघन्य अपराध किया है, जिसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजधानी से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में टीका से संबंधित भ्रम के कारण स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की जा रही है तो फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी.

इसे भी पढ़ें- 12 घंटे के अंदर MMCH में दूसरी बार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट, हड़ताल पर गए कर्मी

कांग्रेस ने उड़ाई वैक्सीन की खिल्लीः दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संकट के बीच कड़ी मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित कर देश का गौरव बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस पार्टी (congress party) ने वैक्सीन के संबंध में अनेक तरह के भ्रम फैलाए. टीकाकरण के प्रारंभ में कांग्रेस के राहुल गांधी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं के बयान मीडिया में सार्वजनिक रूप से आए थे. कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर ने भी वैक्सीन की खिल्ली उड़ाई थी. इतना ही नहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपनी पार्टी के सुर में सुर मिलाते हुए इसका विरोध किया था. आज कांग्रेस शासित या उनके सहयोग से झारखंड जैसे राज्यों में चल रही सरकार की ओर से की गई वैक्सीन की बर्बादी जग जाहिर है. वैक्सीन को नालियों में बहाने जैसे आपराधिक कृत्य किए जा रहे.

गांव में तेजी से फैल रहा अंधविश्वास
झारखंड की 75 फीसदी आबादी गांव में निवास करती है. डायन, बिसाही, ओझा, गुनी की विसंगतियां पहले से ही गांवों में व्याप्त है. ऐसे में छोटा सा दुष्प्रचार भी जंगल में आग की तरह फैल जाता है. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को दुष्प्रचार के संबंध में कड़े फैसले लेने चाहिए. राज्य के आला अधिकारियों के अलावा सभी जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में जाकर भ्रम को दूर कराने का निर्देश देना चाहिए. तीव्र गति से टीकाकरण ही कोरोना से मुक्ति का एकमात्र उपाय है.

रांचीः बीजेपी(bharatiya janata party) ने राज्य में टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जघन्य अपराध किया है, जिसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राजधानी से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में टीका से संबंधित भ्रम के कारण स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की जा रही है तो फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी.

इसे भी पढ़ें- 12 घंटे के अंदर MMCH में दूसरी बार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट, हड़ताल पर गए कर्मी

कांग्रेस ने उड़ाई वैक्सीन की खिल्लीः दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि कोरोना संकट के बीच कड़ी मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना का स्वदेशी टीका विकसित कर देश का गौरव बढ़ाया, लेकिन कांग्रेस पार्टी (congress party) ने वैक्सीन के संबंध में अनेक तरह के भ्रम फैलाए. टीकाकरण के प्रारंभ में कांग्रेस के राहुल गांधी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं के बयान मीडिया में सार्वजनिक रूप से आए थे. कांग्रेस के बुद्धिजीवी नेता शशि थरूर ने भी वैक्सीन की खिल्ली उड़ाई थी. इतना ही नहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपनी पार्टी के सुर में सुर मिलाते हुए इसका विरोध किया था. आज कांग्रेस शासित या उनके सहयोग से झारखंड जैसे राज्यों में चल रही सरकार की ओर से की गई वैक्सीन की बर्बादी जग जाहिर है. वैक्सीन को नालियों में बहाने जैसे आपराधिक कृत्य किए जा रहे.

गांव में तेजी से फैल रहा अंधविश्वास
झारखंड की 75 फीसदी आबादी गांव में निवास करती है. डायन, बिसाही, ओझा, गुनी की विसंगतियां पहले से ही गांवों में व्याप्त है. ऐसे में छोटा सा दुष्प्रचार भी जंगल में आग की तरह फैल जाता है. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को दुष्प्रचार के संबंध में कड़े फैसले लेने चाहिए. राज्य के आला अधिकारियों के अलावा सभी जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को गांव में जाकर भ्रम को दूर कराने का निर्देश देना चाहिए. तीव्र गति से टीकाकरण ही कोरोना से मुक्ति का एकमात्र उपाय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.