ETV Bharat / state

एक बार फिर ईडी नोटिस पर नहीं उपस्थित हुए सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी ने कसा तंज - Jharkhand news

BJP targeted CM Hemant Soren. सीएम हेमंत सोरेन छठी नोटिस पर भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. सीएम के ईडी दफ्तर नहीं पहुंचने पर बीजेपी ने तंज कसा है. सीपी सिंह ने पूछा कि अगर डर नहीं है तो सीएम ईडी के दफ्तर क्यों नहीं जाते.

BJP targeted CM Hemant Soren
BJP targeted CM Hemant Soren
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 8:04 PM IST

बीजेपी नेता सीपी सिंह का बयान

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. ईडी का यह छठा समन था, जिसके तहत 12 दिसंबर को उन्हें ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित होना था. इन सबके बीच इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर भय नहीं है तो ईडी के समक्ष हाजिर क्यों नहीं होते.

पूर्व स्पीकर और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने आलोचना करते हुए कहा है कि अगर एक सामान्य आदमी को यही नोटिस रहता तो दूसरे दिन पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई के लिए घर पहुंच जाते. सीएम राज्य के मुखिया हैं, इसी तरह ईडी को भी संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. ऐसे में मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष जरूर जाना चाहिए था. यदि छठी बार भी वो नहीं गए तो अब ईडी को देखना होगा कि वो क्या कर सकती है.

इधर ईडी के समक्ष छठे समन पर भी सीएम के उपस्थित नहीं होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुप्पी साध ली है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे कहते हैं कि यह मामला लीगल टीम देख रही है और विधि सम्मत स्टेप उठाया जा रहा है.

सीएम की ओर से ईडी को जवाब भेजने की चर्चा: ईडी की नोटिस पर उपस्थित होने के बजाय एक बार फिर सीएम की ओर से ईडी को जवाब भेजने की चर्चा है. सीएम के दुमका जाने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के एक कर्मी के द्वारा ईडी को जवाब भेजा गया है. जवाब में समन को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे स्पष्ट करते हुए अग्रतर कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया गया है.

बहरहाल ईडी समन को लेकर एक बार फिर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. विपक्ष इस बहाने सरकार पर हमला बोलने में जुटी हुई है. वहीं सत्तारूढ़ दल ईडी कार्रवाई के पीछे बीजेपी पर पलटवार करने में लगे हैं.

बीजेपी नेता सीपी सिंह का बयान

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बार फिर ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. ईडी का यह छठा समन था, जिसके तहत 12 दिसंबर को उन्हें ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए उपस्थित होना था. इन सबके बीच इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर भय नहीं है तो ईडी के समक्ष हाजिर क्यों नहीं होते.

पूर्व स्पीकर और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने आलोचना करते हुए कहा है कि अगर एक सामान्य आदमी को यही नोटिस रहता तो दूसरे दिन पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई के लिए घर पहुंच जाते. सीएम राज्य के मुखिया हैं, इसी तरह ईडी को भी संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. ऐसे में मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष जरूर जाना चाहिए था. यदि छठी बार भी वो नहीं गए तो अब ईडी को देखना होगा कि वो क्या कर सकती है.

इधर ईडी के समक्ष छठे समन पर भी सीएम के उपस्थित नहीं होने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुप्पी साध ली है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे कहते हैं कि यह मामला लीगल टीम देख रही है और विधि सम्मत स्टेप उठाया जा रहा है.

सीएम की ओर से ईडी को जवाब भेजने की चर्चा: ईडी की नोटिस पर उपस्थित होने के बजाय एक बार फिर सीएम की ओर से ईडी को जवाब भेजने की चर्चा है. सीएम के दुमका जाने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के एक कर्मी के द्वारा ईडी को जवाब भेजा गया है. जवाब में समन को त्रुटिपूर्ण बताते हुए इसे स्पष्ट करते हुए अग्रतर कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया गया है.

बहरहाल ईडी समन को लेकर एक बार फिर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. विपक्ष इस बहाने सरकार पर हमला बोलने में जुटी हुई है. वहीं सत्तारूढ़ दल ईडी कार्रवाई के पीछे बीजेपी पर पलटवार करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें:

ईडी के समन के बावजूद दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- जब तक जिंदा हैं राज्य पर बुरी नजर डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे

ईडी ऑफिस के सामने से गुजर गए सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय एजेंसी के छठे समन पर भी नहीं पहुंचे

सीएम हेमंत को ईडी का छठा समन: झामुमो-कांग्रेस ने बताया भाजपा की साजिश, बीजेपी ने मुख्यमंत्री से ईडी कार्यालय में पेश होने की अपील की

भाजपा कार्यालय में लिखी गई स्क्रिप्ट पर ईडी-आईटी और सीबीआई कर रही कार्रवाई- जेएमएम

Last Updated : Dec 12, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.