रांची: कोविड-19 को लेकर झारखंड सरकार से किए जा रहे स्वास्थ्य व्यवस्था और कार्यों पर लगातार विपक्ष की बीजेपी उठा रही है. रविवार को धनबाद से एक कोरोना संक्रमित कैदी के जाम छलकाते हुए तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है और दोषी पुलिस पदाधिकारी की बर्खास्तगी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- 118 सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
क्या कहते हैं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता
प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि धनबाद के सेंट्रल जेल के कैदी के जाम छलकाने की तस्वीर से यह साफ हो गया है कि पूरे सिस्टम की असलियत क्या है. किस तरह से हेमंत सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. कोरोना और पुलिस कस्टडी में रहने के बावजूद अपराधी जाम छलका रहे हैं और तस्वीर खींच रहे हैं. वह भी कोविड-19 वार्ड में जाम छलकाया जा रहा है. इससे साफ हो गया है कि सरकार में जनता त्रस्त हो गई है और अपराधी मस्त हो गए हैं. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए झारखंड पुलिस से मांग की है. इसमें जो भी दोषी पुलिसकर्मी है, उन्हें बर्खास्त किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए. बता दें कि वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम समेत सभी मंत्री होम क्वॉरेंटाइन हैं. वहीं लगातार विपक्ष की बीजेपी पार्टी सरकार पर हमला कर रही है.