ETV Bharat / state

Mission 2024: नए सदस्यों को जोड़ने, रुठों को मनाने में जुटी बीजेपी, हर विधानसभा में करेगी परिचर्चा

बीजेपी अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर अभी से रेस हो चुकी है. इसी के तहत संगठन मजबूती की कवायद में जुटी है. पार्टी पुराने नेताओं को फिर से जोड़ने में जुटी है.

Mission 2024
Mission 2024
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:46 PM IST

रांचीः बीजेपी 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. झारखंड में पार्टी महासंपर्क अभियान चला रही है. जिसके तहत नए सदस्य बनाने और पुराने सदस्यों को फिर से सक्रिय करने की कवायद की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रांची में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी ने केन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां

एक महीने तक चलने वाले बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत पार्टी नेता आम लोगों तक पहुंचकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रही है. इसके साथ ही लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाने में मदद भी की जा रही है.

वहीं इस संपर्क अभियान में पार्टी के उन नेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है, जो पार्टी की मुख्य धारा से हट गए हैं. उन पुराने नेताओं को भी फिर से सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है, जो फिलहाल हाशिये पर चले गए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज चल रहे पुराने नेता और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें फिर से मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी 2024 में होने वाले चुनावों से पहले अपना संगठन पूरी तरह से मजबूत कर लेना चाहती है. इस उद्देश्य पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है. इसी उद्देश्य पार्टी हर विधानसभा में परिचर्चा का आयोजन कर रही है. यह परिचर्चा आज से शुरू हो रही है. यह परिचर्चा दो दिनों तक चलेगी. पार्टी का उद्देश्य है कि जितने भी रुठे पुराने नेता हैं, उन्हें मना लिया जाए. बता दें कि बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान 30 मई से शुरू हुआ है. जो कि 30 जून तक चलेगा.

रांचीः बीजेपी 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. झारखंड में पार्टी महासंपर्क अभियान चला रही है. जिसके तहत नए सदस्य बनाने और पुराने सदस्यों को फिर से सक्रिय करने की कवायद की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रांची में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी ने केन्द्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां

एक महीने तक चलने वाले बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत पार्टी नेता आम लोगों तक पहुंचकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रही है. इसके साथ ही लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाने में मदद भी की जा रही है.

वहीं इस संपर्क अभियान में पार्टी के उन नेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है, जो पार्टी की मुख्य धारा से हट गए हैं. उन पुराने नेताओं को भी फिर से सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है, जो फिलहाल हाशिये पर चले गए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज चल रहे पुराने नेता और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें फिर से मुख्य धारा में लाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी 2024 में होने वाले चुनावों से पहले अपना संगठन पूरी तरह से मजबूत कर लेना चाहती है. इस उद्देश्य पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी है. इसी उद्देश्य पार्टी हर विधानसभा में परिचर्चा का आयोजन कर रही है. यह परिचर्चा आज से शुरू हो रही है. यह परिचर्चा दो दिनों तक चलेगी. पार्टी का उद्देश्य है कि जितने भी रुठे पुराने नेता हैं, उन्हें मना लिया जाए. बता दें कि बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान 30 मई से शुरू हुआ है. जो कि 30 जून तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.