ETV Bharat / state

Jharkhand News: भाजपा की बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के वजह से रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुआ पथराव

रांची में रविवार को भाजपा की बैठक हुई. जिसमें आगामी विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही राज्य सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2023/jh-ran-04-bjp-samrasta-7210345_02042023191940_0204f_1680443380_32.jpg
Important Meeting Of BJP In Ranchi
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:21 PM IST

रांचीः सामाजिक समरसता और न्याय सप्ताह कार्यक्रम को लेकर रविवार को रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का ही परिणाम है कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुई हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर रामनवमी शोभायात्रा में पथराव राज्य की हेमंत सरकार की एक वर्ग विशेष की तुष्टिकरण नीति, वोट बैंक की राजनीति का ही परिणाम है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कभी पंडाल और प्रतिमा के आकार को घटाने, कभी बाजा नहीं बजाने,कभी शोभायात्रा में टेलर इस्तेमाल नहीं करने जैसे बेकार के आदेशों से राज्य सरकार उपद्रवियों को उकसाती है.

ये भी पढे़ं-Politics Over CM Hemant Soren Statement: जमीन में पैसा गाड़ने वाले सीएम के बयान पर राजनीति तेज, जनता से मुख्यमंत्री मांगे माफी- दीपक प्रकाश

रांची हिंसा की जांच मामले में सरकार का असली चेहरा हुआ था उजागरः उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कारण है कि जहां भाजपा नेतृत्व वाली सरकार नहीं हैं, उन राज्यों में हिंदुओं के पर्व त्योहारों में समुदाय विशेष के लोग उपद्रव करते हैं और बाधा डालते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हल्दीपोखर, साहिबगंज, जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाएं या फिर शिवरात्रि में हुई पांकी की घटना राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम हैं. भाजपा नेता में कहा कि पुलिस भी दबाव में मूकदर्शक बन जाती है, यह दुखद है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग रांची में पिछले दिनों हुई हिंसक घटना की जांच और अपराधियों की धर-पकड़ में भेदभाव से सरकार का असली चेहरा उजागर पहले भी हो चुका है.

भाजपा समाज में समरसता बढ़ाने का कर रही कार्यः भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने की कोशिशें लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच समरसता बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को साकार करने में जुटी हुई है.

परिवारवाद वाली पार्टियों से जनता का टूट रहा विश्वासः वहीं बैठक में प्रदेश महामंत्री और कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि परिवारवाद और व्यक्तिवाद से जुड़ी पार्टियां सामाजिक न्याय और समरसता की बात कर सकती हैं, लेकिन उसे धरातल पर उतारने में वैसे दल सफल नहीं हुए हैं. आज की तारीख में जनता का विश्वास पारिवारिक पार्टियों से टूटता जा रहा है. इस दौरान भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं ने आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की.

समरसता और न्याय सप्ताह के कार्यक्रमः पांच अप्रैल को महिला मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसकी प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर होंगी. वहीं छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा, जिसके प्रभारी प्रशिक्षण सह प्रमुख सुमन कुमार होंगे. वहीं छह अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रभारी रमाकांत महतो को बनाया गया है. वहीं सात अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, इसके प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार पाहन बनाये गए हैं.वहीं सात अप्रैल को अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जिला स्तर पर फल का वितरण किया जाएगा, जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्त अरुण झा होंगे.वहीं 13 अप्रैल को अनुसूचित जाति की ओर से जिला स्तर पर सभी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Deepak Prakash on Jharkhand Budget: हमीन कर बजट नहीं बल्कि लूट कर बजट है- दीपक प्रकाश

अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाएगी भाजपाः 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी, जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा को बनाया गया है. वहीं 15 अप्रैल को ओबीसी मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़े और गरीब वर्ग के लिए किए गए कार्यो की चर्चा की जाएगी, इसके लिए प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं 16 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया जाएगा,इसके प्रभारी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक को बनाया गया है.

रांचीः सामाजिक समरसता और न्याय सप्ताह कार्यक्रम को लेकर रविवार को रांची में भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का ही परिणाम है कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुई हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर रामनवमी शोभायात्रा में पथराव राज्य की हेमंत सरकार की एक वर्ग विशेष की तुष्टिकरण नीति, वोट बैंक की राजनीति का ही परिणाम है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कभी पंडाल और प्रतिमा के आकार को घटाने, कभी बाजा नहीं बजाने,कभी शोभायात्रा में टेलर इस्तेमाल नहीं करने जैसे बेकार के आदेशों से राज्य सरकार उपद्रवियों को उकसाती है.

ये भी पढे़ं-Politics Over CM Hemant Soren Statement: जमीन में पैसा गाड़ने वाले सीएम के बयान पर राजनीति तेज, जनता से मुख्यमंत्री मांगे माफी- दीपक प्रकाश

रांची हिंसा की जांच मामले में सरकार का असली चेहरा हुआ था उजागरः उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कारण है कि जहां भाजपा नेतृत्व वाली सरकार नहीं हैं, उन राज्यों में हिंदुओं के पर्व त्योहारों में समुदाय विशेष के लोग उपद्रव करते हैं और बाधा डालते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हल्दीपोखर, साहिबगंज, जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाएं या फिर शिवरात्रि में हुई पांकी की घटना राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम हैं. भाजपा नेता में कहा कि पुलिस भी दबाव में मूकदर्शक बन जाती है, यह दुखद है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग रांची में पिछले दिनों हुई हिंसक घटना की जांच और अपराधियों की धर-पकड़ में भेदभाव से सरकार का असली चेहरा उजागर पहले भी हो चुका है.

भाजपा समाज में समरसता बढ़ाने का कर रही कार्यः भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने की कोशिशें लगातार जारी है. इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के बीच समरसता बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को साकार करने में जुटी हुई है.

परिवारवाद वाली पार्टियों से जनता का टूट रहा विश्वासः वहीं बैठक में प्रदेश महामंत्री और कार्यक्रम के संयोजक राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि परिवारवाद और व्यक्तिवाद से जुड़ी पार्टियां सामाजिक न्याय और समरसता की बात कर सकती हैं, लेकिन उसे धरातल पर उतारने में वैसे दल सफल नहीं हुए हैं. आज की तारीख में जनता का विश्वास पारिवारिक पार्टियों से टूटता जा रहा है. इस दौरान भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं ने आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की.

समरसता और न्याय सप्ताह के कार्यक्रमः पांच अप्रैल को महिला मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसकी प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर होंगी. वहीं छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा, जिसके प्रभारी प्रशिक्षण सह प्रमुख सुमन कुमार होंगे. वहीं छह अप्रैल को किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रभारी रमाकांत महतो को बनाया गया है. वहीं सात अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, इसके प्रभारी पूर्व विधायक रामकुमार पाहन बनाये गए हैं.वहीं सात अप्रैल को अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जिला स्तर पर फल का वितरण किया जाएगा, जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्त अरुण झा होंगे.वहीं 13 अप्रैल को अनुसूचित जाति की ओर से जिला स्तर पर सभी महापुरुषों की प्रतिमा की सफाई और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Deepak Prakash on Jharkhand Budget: हमीन कर बजट नहीं बल्कि लूट कर बजट है- दीपक प्रकाश

अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाएगी भाजपाः 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी, जिसके प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज मिश्रा को बनाया गया है. वहीं 15 अप्रैल को ओबीसी मोर्चा की ओर से मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़े और गरीब वर्ग के लिए किए गए कार्यो की चर्चा की जाएगी, इसके लिए प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह को प्रभारी बनाया गया है. वहीं 16 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर लगाया जाएगा,इसके प्रभारी प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.