ETV Bharat / state

गुपकर गठबंधन में शामिल होकर कांग्रेस दे रही देशद्रोहियों का साथ: दीपक प्रकाश - सांसद दीपक प्रकाश का कांग्रेस पर हमला

जम्मू-कश्मीर में जिला-पार्षद का चुनाव होना है. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ खड़ा होने का आरोप लगाया है.

bjp-state-president-deepak-prakash-attacked-congress-in-ranchi
गुपकर गठबंधन में शामिल होकर कांग्रेस दे रही देशद्रोहियों का साथ: दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 8:16 PM IST

रांची: जम्मू-कश्मीर में जिला-पार्षद का चुनाव होना है. इसे लेकर गुपकर गठबंधन बना है. इसमें आठ राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. कांग्रेस भी इस गठबंधन का हिस्सा है. ये वही पार्टियां हैं, जो कश्मीर में धारा 370 और 35-ए की वापसी की वकालत कर रही हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही.

दीपक प्रकाश का बयान

कश्मीर में अलग झंडे की मांग करने वालों के साथ कांग्रेस

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ खड़ा होने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी ने धारा 370 की वापसी की बात भी कही थी. इस कारण यूएनओ में पाकिस्तान ने भारत पर सवाल खड़ा किया. आज देश कांग्रेस से सवाल पूछ रही है कि तिरंगे का अपमान करने वाले कश्मीर में अलग झंडे की मांग करने वाले के साथ कांग्रेस क्यों खड़ी है? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि धारा 370 और 35-A को वापस लाने के लिए जरूरत पड़ी तो वह चीन की भी मदद लेगी, जबकि पूरा देश जानता है कि चीन का भारत से बेहतर संबंध नहीं है, इसके बावजूद कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में देश के खिलाफ आवज उठाने वाली पार्टी का समर्थन कर देश को क्या बताना चाहती है.

दीपक प्रकाश का बयान

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, एक घायल

कांग्रेस कर रही है देशद्रोही पार्टी का समर्थन

सांसद ने कहा कि झारखंड की जनता झारखंड प्रदेश कांग्रेस से यह पूछना चाहती है कि ऐसे राष्ट्रद्रोही पार्टी को समर्थन देना किस तरह की भावना को दर्शाता है. कांग्रेस राज्य की जनता को क्या जवाब देगी? नवंबर-दिसंबर में जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं. इस चुनाव में 20 जिलों के 280 सदस्यों का चुनाव होगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी माहौल में जा चुकी है और जम्मू-कश्मीर के डीडीसी की चुनाव में जीत पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड भाजपा ने भी कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पर कड़े सवाल करते हुए आरोप लगाना शुरू कर दिया है. अब यह देखना होगा कि इस चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी के इस सवाल रूपी आरोप का झारखंड कांग्रेस किस प्रकार जवाब देती है.

रांची: जम्मू-कश्मीर में जिला-पार्षद का चुनाव होना है. इसे लेकर गुपकर गठबंधन बना है. इसमें आठ राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. कांग्रेस भी इस गठबंधन का हिस्सा है. ये वही पार्टियां हैं, जो कश्मीर में धारा 370 और 35-ए की वापसी की वकालत कर रही हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही.

दीपक प्रकाश का बयान

कश्मीर में अलग झंडे की मांग करने वालों के साथ कांग्रेस

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों के साथ खड़ा होने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी ने धारा 370 की वापसी की बात भी कही थी. इस कारण यूएनओ में पाकिस्तान ने भारत पर सवाल खड़ा किया. आज देश कांग्रेस से सवाल पूछ रही है कि तिरंगे का अपमान करने वाले कश्मीर में अलग झंडे की मांग करने वाले के साथ कांग्रेस क्यों खड़ी है? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि धारा 370 और 35-A को वापस लाने के लिए जरूरत पड़ी तो वह चीन की भी मदद लेगी, जबकि पूरा देश जानता है कि चीन का भारत से बेहतर संबंध नहीं है, इसके बावजूद कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में देश के खिलाफ आवज उठाने वाली पार्टी का समर्थन कर देश को क्या बताना चाहती है.

दीपक प्रकाश का बयान

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद, एक घायल

कांग्रेस कर रही है देशद्रोही पार्टी का समर्थन

सांसद ने कहा कि झारखंड की जनता झारखंड प्रदेश कांग्रेस से यह पूछना चाहती है कि ऐसे राष्ट्रद्रोही पार्टी को समर्थन देना किस तरह की भावना को दर्शाता है. कांग्रेस राज्य की जनता को क्या जवाब देगी? नवंबर-दिसंबर में जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं. इस चुनाव में 20 जिलों के 280 सदस्यों का चुनाव होगा. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी माहौल में जा चुकी है और जम्मू-कश्मीर के डीडीसी की चुनाव में जीत पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड भाजपा ने भी कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पर कड़े सवाल करते हुए आरोप लगाना शुरू कर दिया है. अब यह देखना होगा कि इस चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी के इस सवाल रूपी आरोप का झारखंड कांग्रेस किस प्रकार जवाब देती है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 8:16 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.