रांचीः जमीन हड़पने के आरोपों पर सीएम हेमंत सोरेन ने खरा जवाब दिया है. सोमवार को एक कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिस व्यक्ति ने इस राज्य से महाजनी व्यवस्था को दूर करने के लिए संघर्ष किया. आदिवासी और मूलवासी के अधिकार को दिलाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया, उसी परिवार पर आज जमीन हड़पने का लांछन लगाया जा रहा है. हमारी सरकार जमीन से कब्जा हटवा रही है और यह बात विपक्ष हजम नहीं कर पा रहा है.
इसे भी पढ़ें- ...तो पूरा झारखंड ले लो मेरे नाम, किस बात पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, जमीन हड़पने के आरोपों पर दिया जवाब
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस बयान पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि ''प्रिय हेमंत सोरेन जी, आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप राज्य में नए महाजनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें. राज्य में एक ही परिवार की 108 अचल संपत्तियों का पता सीबीआई ने लगाया है और महाजन ने खुद भी दिल्ली हाईकोर्ट में इसे शपथ पत्र देकर कबूल किया है'.
-
प्रिय हेमंत सोरेन जी,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप राज्य में नए महाजनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। राज्य में एक ही परिवार की 108 अचल संपत्तियों का पता सीबीआई ने लगाया है और महाजन ने खुद भी दिल्ली हाईकोर्ट में इसे शपथ पत्र देकर क़बूल किया है।
ये संपत्तियां रांची, बोकारो,… pic.twitter.com/7APY1bHBUr
">प्रिय हेमंत सोरेन जी,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2023
आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप राज्य में नए महाजनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। राज्य में एक ही परिवार की 108 अचल संपत्तियों का पता सीबीआई ने लगाया है और महाजन ने खुद भी दिल्ली हाईकोर्ट में इसे शपथ पत्र देकर क़बूल किया है।
ये संपत्तियां रांची, बोकारो,… pic.twitter.com/7APY1bHBUrप्रिय हेमंत सोरेन जी,
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2023
आपसे करबद्ध निवेदन है कि आप राज्य में नए महाजनों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करें। राज्य में एक ही परिवार की 108 अचल संपत्तियों का पता सीबीआई ने लगाया है और महाजन ने खुद भी दिल्ली हाईकोर्ट में इसे शपथ पत्र देकर क़बूल किया है।
ये संपत्तियां रांची, बोकारो,… pic.twitter.com/7APY1bHBUr
बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में दिये गये जमीन की लिस्ट का जिक्र करते हुए आगे लिखा है कि 'ये संपत्तियां रांची, बोकारो, धनबाद, दुमका जैसे शहरों में हैं. अरबों की ये जमीनें आदिवासी भाइयों से ले ली गई हैं. सीएनटी एक्ट का उल्लंघन भी हुआ है. एक ही परिवार खुद को दुमका, बोकारो, रांची और रामगढ़ का वासी बताता है. फिर सीएनटी के दायरे में आने वाली जमीन अपने नाम कर लेता है.'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि 'उस परिवार की संपत्तियों को अटैच कर गरीबों, आदिवासियों, दलितों और भूमिहीनों में बंटवाने का कष्ट करें. ये सभी आपको दुआएं देंगे. नीचे उन 108 संपत्तियों का विवरण हैं. हिम्मत दिखाइए हेमंत जी'.
-
( १०८ ज़मीन की लिस्ट) पार्ट २/२ pic.twitter.com/DBrNAunnJO
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">( १०८ ज़मीन की लिस्ट) पार्ट २/२ pic.twitter.com/DBrNAunnJO
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2023( १०८ ज़मीन की लिस्ट) पार्ट २/२ pic.twitter.com/DBrNAunnJO
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 22, 2023
क्या कहा था मुख्यमंत्री नेः सीएम ने कहा कि मैं इतना जरूर कहूंगा कि हमारी इस लड़ाई की बदौलत अनगिनत मूलवासियों और आदिवासियों ने अपनी जमीन की रक्षा की है. अगर मेरा नाम लेकर कोई अपनी जमीन की रक्षा कर ले रहा है तो पूरा "झारखंड ले लो मेरे नाम पर". हमने लोगों ने हजारीबाग में हजारों एकड़ जमीन वापस कराया है. नेतरहाट फायरिंग रेंज की जमीन वापस कराई. एक ट्रिब्यूनल बनाया है, लोगों की शिकायत के अनुरूप भूमि वापसी का काम हो रहा है, अभी तो और कई जगहों पर यह काम करना है. सीएम ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो लैंड बैंक बनाकर जमीन का बंदरबांट किया गया था, अब मुझ पर आरोप लगा रहे हैं.
इसके अलावा सीएम ने कहा कि हम लोग विनम्रता के साथ ही अपनी बातों को रखने की कोशिश की है. कितने लोगों ने हमें प्रताड़ित किया लेकिन कभी किसी ने चू तक नहीं किया है. लेकिन जब पानी नाक से ऊपर चला जाता है तो वक्त बदल जाता है. अलग तरीके से खुद को तैयार करना पड़ जाता है.