रांचीः जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार लेने से पहले बाबूलाल मरांडी ने पगड़ी पहनी और दफ्तर में हवन किया. झारखंड बीजेपी की कमान लेने के बाद अपने पदभार ग्रहण से पहले वो कुछ इसी अंदाज में नजर आये. इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष चैंबर तक उन्हें ले जाकर चादर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand BJP Politics: बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बनेगी झारखंड बीजेपी की नयी टीम, जानिए क्या है तैयारी
भगवा रंग की पगड़ी पहने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की कुर्सी संभालने पहुंचे बाबूलाल मरांडी को बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगठन महामंत्री करमवीर सिंह सहित बीजेपी के बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे. पदभार ग्रहण करने से पहले बीजेपी दफ्तर में हवन किया गया, जिसमें बाबूलाल मरांडी बैठे. इस दौरान मंत्रोच्चारण से बीजेपी कार्यालय गूंज उठा.
इधर बाबूलाल के समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था. कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते देखे गए. बाद में बीजेपी दफ्तर से कॉर्निवल में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के लिए बाबूलाल मरांडी के साथ दीपक प्रकाश एक ही गाड़ी में बैठकर रवाना हुए. इस कॉर्निवल में कार्यकर्ता-नेताओं का उत्साह चरम पर नजर आया. रंग गुलाल खेलकर लोगों ने खुशी मनाई और गुलाब फूल देकर पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बाबूलाल मरांडी को शुभकामनाएं दी.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में खिलेगा कमल- बाबूलालः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि 2024 के चुनावी जंग को जीतना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है और कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य है.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का काम करेगी. इस तरह से केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में बीजेपी की सरकार बने इसी लक्ष्य को लेकर पार्टी काम करेगी. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम लेते हुए उनके प्रति आभार जताया.