ETV Bharat / state

Ranchi News: तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कहा- भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकेंगे - रांची न्यूज

बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी अपने तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच चुके हैं. रांची आते ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं कहा कि जब तक हेमंत सोरेन को सत्ता से हटा नहीं देंगे, तब तक बीजेपी का आंदोलन चलता रहेगा.

BJP state in charge Laxmikant Bajpai
BJP state in charge Laxmikant Bajpai
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 11:55 AM IST

लक्ष्मीकांत बाजपयी

रांची: रविवार को भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि राज्य में कई तरह की समस्या है, जैसे भ्रष्टाचार, महंगाई महिलाओं की सुरक्षा. इन सभी समस्याओं के निदान के लिए वह जनता के बीच जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे कि इस सरकार को बदलने का काम करें और संवैधानिक तरीके से वर्तमान सरकार को हटाकर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदारी दें.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का तीन दिवसीय दौरा, हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन की तैयारियों का लेंगे जायजा

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हर जगह यह शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि उनके नेता राहुल गांधी की सदस्यता भारतीय जनता पार्टी के कारण चली गई है. जबकि पूरा मामला कोर्ट में है और जो भी निर्णय लिया गया है वह न्यायालय के द्वारा लिया गया है. ऐसे में यदि कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हैं तो वह पूरी तरह से निराधार है.

उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां पर किसी की आवाज को नहीं दबाई जा सकता है. यदि कांग्रेस के लोग यह कह रहे हैं कि उनके नेता को लोकसभा में नहीं बोलने दिया गया तो यह पूरी तरह से गलत है. वहीं लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस खुद लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है. कांग्रेस के वर्तमान नेता 1975 की इमरजेंसी को भूल गए हैं, इसीलिए वह दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि जब तक झारखंड से हेमंत सरकार को नहीं हटाते तब तक भारतीय जनता पार्टी शांति से नहीं बैठेगी. बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी तीन दिनों के प्रवास पर झारखंड में रहेंगे. 11 अप्रैल को हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे.

लक्ष्मीकांत बाजपयी

रांची: रविवार को भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि राज्य में कई तरह की समस्या है, जैसे भ्रष्टाचार, महंगाई महिलाओं की सुरक्षा. इन सभी समस्याओं के निदान के लिए वह जनता के बीच जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे कि इस सरकार को बदलने का काम करें और संवैधानिक तरीके से वर्तमान सरकार को हटाकर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदारी दें.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का तीन दिवसीय दौरा, हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन की तैयारियों का लेंगे जायजा

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग हर जगह यह शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि उनके नेता राहुल गांधी की सदस्यता भारतीय जनता पार्टी के कारण चली गई है. जबकि पूरा मामला कोर्ट में है और जो भी निर्णय लिया गया है वह न्यायालय के द्वारा लिया गया है. ऐसे में यदि कांग्रेस के लोग भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हैं तो वह पूरी तरह से निराधार है.

उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां पर किसी की आवाज को नहीं दबाई जा सकता है. यदि कांग्रेस के लोग यह कह रहे हैं कि उनके नेता को लोकसभा में नहीं बोलने दिया गया तो यह पूरी तरह से गलत है. वहीं लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस खुद लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है. कांग्रेस के वर्तमान नेता 1975 की इमरजेंसी को भूल गए हैं, इसीलिए वह दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि जब तक झारखंड से हेमंत सरकार को नहीं हटाते तब तक भारतीय जनता पार्टी शांति से नहीं बैठेगी. बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी तीन दिनों के प्रवास पर झारखंड में रहेंगे. 11 अप्रैल को हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे.

Last Updated : Apr 9, 2023, 11:55 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.