रांचीः पलामू के पांकी में नाबालिग की हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य की बेटियां असुरक्षित है. आए दिन बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी जघन्य वारदात हो रहीं है और सत्तारूढ़ दल मौन हैं.
ये भी पढ़ें-सोनू सूद करेंगे बिरसा मुंडा की परपौत्री की मदद, कहा-बच्ची पढ़ेगी भी और पढ़ाएगी भी
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पलामू के पांकी में हुए नाबालिग की हत्या को लेकर कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने निर्ममता की इंतेहा कर दी. पहले युवती की हत्या की और आंख फोड़ कर शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि नाबालिग दो दिनों से लापता थी, जिसकी सूचना पांकी थाने को दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, यह दुःखद है.
पीड़ित परिवार को सुरक्षा दे सरकार
झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा देने की मांग करते हुए कहा है कि परिवार के लोगों को लगातार धमकी मिल रही है. ऐसे में परिवार को समुचित सुरक्षा व्यवस्था देना आवश्यक है. पीड़ित परिवार घटना के बाद से डरा सहमा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण झारखंड में क्राइम का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. रूपा तिर्की हत्याकांड मामले में भी सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए सीबीआई जांच से मुंह फेर रही है. हेमंत सरकार में अपराधियों की हिम्मत सातवें आसमान पर है. ऐसे में अपराधियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. इस सरकार में कानून का राज समाप्त हो गया है जिसके कारण लोग भयाक्रांत हैं.