रांचीः दुमका जिले के मुफस्सिल थाना में आदिवासी महिला के साथ 17 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना ने राज्य को शर्मसार कर दिया है. इसे लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध दर्ज करा रही है और गठबंधन सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रही है. ऐसे में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों पर गंभीर नहीं है. वहीं, सत्ता में शामिल कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री और पार्टी ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है.
लॉ एंड ऑर्डर को करे चुस्त-दुरुस्त
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि लगातार राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं और जब से गठबंधन की सरकार आई है तब से अब तक 13 सौ से ज्यादा ऐसी वारदात सामने आई है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार आवाज उठाई जा रही है, लेकिन सरकार ऐसे मामलों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि दुमका की घटना ने राज्य को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है. ऐसे में सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरुस्त करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने मांगा विधानसभा से जवाब
दुमका की घटना से पार्टी को दुख
वहीं, सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा के रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि विपक्ष कभी भी सकारात्मक भूमिका में नहीं रही है. जबकि कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने बेहतर काम किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि दुमका की घटना से पार्टी को दुख है. इसको लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी.