रांचीः भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने मंगलवार को शशांक राज के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी शशांक राज के परिजनों को पुलिस प्रशासन अनावश्यक परेशान करने से बाज आए.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी बीजेपी नेता शशांक ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल
शशांक राज ने किया समर्पण
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि प्रशासन मुख्यमंत्री के काफिला रोकने और महिला अत्याचार मामले में आमजन को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम के काफिले पर हमले के मामले में शशांक राज ने समर्पण कर दिया है, फिर भी पुलिस उनके परिजनों, मित्रों को चिंहित कर परेशान कर रही है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रशासन सरकार के इशारे पर जनमुद्दों पर आवाज उठाने वालों को लगातार परेशान कर रही है. भाजपा नेताओं ने शशांक राज के परिजनों को कहा कि पार्टी परिवार के साथ खड़ी है और सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ मुहतोड़ जवाब देगी.