रांचीः जनजाति समाज को सशक्त बनाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP ST Morcha National Executive meeting) शुरू हुई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने इसका उद्घाटन किया. रांची के डिबडीह में हुई इस बैठक में देशभर के जनजातीय समुदाय के नेताओं के अलावा पूर्व सीएम रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- रांची में जनजातियों की बात करेंगे भाजपा के दिग्गज, अजजा मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा भी होंगे शामिल
झारखंड में पहली बार आयोजित हुए इस कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने पर खुशी जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार की सराहना की गयी. जनजाति समुदाय को सशक्त करने पर जोर दिया जा रहा है. भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंंत्री अर्जुन मुंडा ने जनजाति समुदाय के आर्थिक सामाजिक स्थिति की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जनजातियों के लिए किये गए कार्यों की जमकर सराहना की.
जनजातीय समुदाय तक पहुंचेंगी योजनाएं
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 2014 में 27 सांसद भाजपा के एसटी समुदाय चुनकर आए थे वहीं 2019 के चुनाव में 31 सीटें आई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने योजनाओं को जनजातियों के लिए बनाकर लाभ पहुंचाने का काम कर रही है जबकि अब तक सरकारें उनके नाम पर सिर्फ योजना बनाती रही थी. इस मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि झारखंड में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से वो बेहद खुश हैं.
दो दिवसीय सत्रों में आयोजित यह कार्यसमिति की बैठक जनजातियों की समस्या और उनके समाधान के अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनजातियों तक पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा होगी, जिसका लाभ झारखंड सहित देशभर के जनजातियों को मिलेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि दो दिवसीय कार्यसमिति की यह बैठक आदिवासी समाज के लिए भी अहम होगा.
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में जनजातीय सीटें जिस दल को सर्वाधिक मिलता है वहां उसी दल की सरकार बनती है. इस दृष्टि से भाजपा एसटी मोर्चा को भी सोचना होगा और केंद्र सरकार की ओर से जनजातियों के लिए चलायी जा रही योजना की जानकारी उन क्षेत्रों तक हमें पहुंचाना होगा. राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के पहले दिन पांच सत्र आयोजित है जो देर शाम तक चलेगा.
इसे भी पढ़ें- 23 अक्टूबर को झारखंड में पहली बार बीजेपी ST मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन
झारखंड भाजपा प्रभारी दिलीप सैकिया बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक ना केवल राजनीतिक दृष्टि से बल्कि जनजातियों के सामाजिक आर्थिक स्थिति की दृष्टिकोण से अहम है. दो दिवसीय इस बैठक में केंद्र सरकार की जनजाति कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा होगी.
हेमंत सरकार में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार- दिलीप सैकिया
झारखंड भाजपा प्रभारी दिलीप सैकिया ने हेमंत सरकार में जनजातीय समुदाय पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई है. भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने पहुंचे दिलीप सैकिया ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में इसपर भी चर्चा होगी और जनजातियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भाजपा किस तरह से कदम उठा सकती है इसके लिए हम योजना बनाएंगे. इसके अलावा बैठक में विभिन्न राज्यों में रहनेवाले जनजातियों की समस्या और उसे दूर करने पर विचार किया जा रहा है. दिलीप सैकिया ने जनजाति क्षेत्र में सरकारी योजना का लाभ कैसे मिले इसपर पार्टी की ओर से विचार किए जाने की बात कहते हुए कहा कि इससे उन क्षेत्रों का विकास होगा.
राजनीतिक प्रस्ताव के बाद रविवार को समाप्त होगी कार्यसमिति की बैठक
पहली बार झारखंड में आयोजित हो रही भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को तीन सत्र होंगे. दो दिनों के मंथन के बाद पार्टी की ओर से कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया जाएगा. जनजातियों के उपर राज्य में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आंदोलन और उनके सामाजिक आर्थिक विकास के लिए रुपरेखा भी भाजपा इस बैठक के जरिए घोषित करेगी.
उदघाटन सत्र में ये रहे मौजूद
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह,फगन कुलस्ते, भाजपा प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह आदि मौजूद थे. बाइट-अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय मंत्री बाइट-समीर उरांव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा एसटी मोर्चा बाइट-शिवशंकर उरांव, प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा एसटी मोर्चा