रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को गठबंधन सरकार के 9 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों और वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार के असहयोगात्मक रवैये को लेकर उतरेगी. तो वहीं भाजपा ने कहा है कि पिछले 9 महीनों में गठबंधन सरकार पलटू सरकार साबित हो गई है. इसलिए इन दोनों सीटों पर जनता भाजपा को समर्थन देगी और दोनों सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत होगी.
सरकार ने किया वादों से पलटने का काम
वहीं, विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि जिन मुद्दों को लेकर गठबंधन के लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे. वह सिर्फ छलावा मात्र है, जबकि पिछले 9 महीनों में सरकार अपने सभी वादों से मुकर गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि पिछले 9 महीनों में पलटू सरकार ने अपने सभी वादों से पलटने का काम किया है. चाहे वह किसानों की ऋण माफी, बेरोजगारी भत्ता या फिर हर वर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात हो, सभी वादों से सरकार पलटी है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता भाजपा को दोनों सीटों पर बड़ी जीत दिलाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा सीट के लिए ग्राउंड लेवल पर बहुत पहले से तैयारियां कर ली गई थी. दोनों सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत होगी.