ETV Bharat / state

भाजपा ने झामुमो पर लगाया आरोप, कहा-सत्ता में रहने के लिए कर रहे गलत बयानबाजी - झामुमो पर भाजपा का पलटवार

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झामुमो गलत तरीके से बयानबाजी कर सत्ता में आई लेकिन सत्ता में आकर भी झामुमो नेताओं की गलत बयानबाजी करने की आदत नहीं छूटी.

BJP spokesperson pratul shahdeo
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:38 PM IST

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को झामुमो पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झामुमो महासचिव का यह कहना कि मुख्यमंत्री भारत सरकार के द्वारा आवंटित बंगले में रहते हैं, पूरी तरह से तथ्यहीन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में एनआरआई इन्वेस्टर सेल के गेस्ट हाउस में रहते हैं और उसे भारत सरकार ने आवंटित नहीं किया है. वहां रहने की एवज में 6 लाख रुपये की मोटी रकम भी चुकानी पड़ती है.

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो इसी तरह गलत बयानबाजी करके सत्ता में आई और सत्ता में आकर भी उसके नेताओं की गलत बयानबाजी करने की आदत नहीं छूटी. उन्होंने कहा कि अपराध के आंकड़े गिनाने में झामुमो के नेता ने यह नहीं बताया कि राज्य बनने के बाद 2020 में रिकॉर्ड 1700 से ज्यादा रेप के मामले हुए हैं और 1600 से ज्यादा हत्याएं हुईं हैं. कई बार नक्सलियों ने जन अदालत लगाई.

यह भी पढ़ें: एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रतुल ने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से हर मुद्दे का जवाब देने वाले झामुमो नेता ने रेडी टू ईट भोजन कार्यक्रम को सखी मंडल से छीन कर एक एनआरआई को दिए जाने की तैयारी के आरोप पर चुप्पी साध ली. यह चुप्पी बता रही है कि दाल में काला है. इसी सरकार के कार्यकाल में 500 से ज्यादा बार बेटियों की अस्मत पर आंच आई. गवर्नर हाउस के पीछे इलाके में उग्रवादियों ने पोस्टर चस्पा किया और चाईबासा में सामूहिक नरसंहार हुआ और सरकार चुप रही.

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को झामुमो पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झामुमो महासचिव का यह कहना कि मुख्यमंत्री भारत सरकार के द्वारा आवंटित बंगले में रहते हैं, पूरी तरह से तथ्यहीन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में एनआरआई इन्वेस्टर सेल के गेस्ट हाउस में रहते हैं और उसे भारत सरकार ने आवंटित नहीं किया है. वहां रहने की एवज में 6 लाख रुपये की मोटी रकम भी चुकानी पड़ती है.

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो इसी तरह गलत बयानबाजी करके सत्ता में आई और सत्ता में आकर भी उसके नेताओं की गलत बयानबाजी करने की आदत नहीं छूटी. उन्होंने कहा कि अपराध के आंकड़े गिनाने में झामुमो के नेता ने यह नहीं बताया कि राज्य बनने के बाद 2020 में रिकॉर्ड 1700 से ज्यादा रेप के मामले हुए हैं और 1600 से ज्यादा हत्याएं हुईं हैं. कई बार नक्सलियों ने जन अदालत लगाई.

यह भी पढ़ें: एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

प्रतुल ने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से हर मुद्दे का जवाब देने वाले झामुमो नेता ने रेडी टू ईट भोजन कार्यक्रम को सखी मंडल से छीन कर एक एनआरआई को दिए जाने की तैयारी के आरोप पर चुप्पी साध ली. यह चुप्पी बता रही है कि दाल में काला है. इसी सरकार के कार्यकाल में 500 से ज्यादा बार बेटियों की अस्मत पर आंच आई. गवर्नर हाउस के पीछे इलाके में उग्रवादियों ने पोस्टर चस्पा किया और चाईबासा में सामूहिक नरसंहार हुआ और सरकार चुप रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.