रांची: बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने के मामले को लेकर बुधवार को अदालत से आया फैसला है. जिसके तहत पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 आरोपियों को बरी किया गया है. वहीं इस फैसले के आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर देखी जा रही है.
सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों हुए बरी
दो हजार पन्नों के अपने फैसले में अदालत ने कहा कि मस्जिद गिराए जाने की साजिश को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं. इसकी वजह से कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.
इसे भी पढे़ं-बाबरी विध्वंस मामला : सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर प्रतिक्रियाएं
भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर
लालकृष्ण आडवाणी समेत 32 लोगों को बरी करने के मामले पर भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि जिस दिन राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया था उसी दिन ही सभी मामले समाप्त स्वता हो गए थे. ऐसे में अदालत से फैसला है वह काफी उत्साह भरा है. अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला यह साबित कर दिया है की न्याय सभी को मिलती है.
फैसले की प्रतिक्रिया
वहीं इस फैसले का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि लखनऊ की विशेष अदालत की तरफ से बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का स्वागत करता हूं. इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है.