रांची: रिम्स हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण केन्द्र के समीप भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना सहायता शिविर शुरू किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कोरोना टीकाकरण सहयोग शिविर का उद्घाटन करते हुए कार्यकर्ताओं से इस महामारी से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान में लोगों का सहयोग करने की अपील की.
ये भी पढ़ें-हेमंत कौन होते हैं आदिवासियों का धर्म तय करने वाले: बाबूलाल मरांडी
दीपक प्रकाश ने कहा कि सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सेवाभाव से लोगों की मदद करें. इस अवसर पर भाजपा के प्रमण्डलीय प्रभारी बालमुकुंद सहाय, भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, कांके के विधायक समरी लाल, महानगर महामंत्री वरुण साहू एवं बलराम सिंह, मनोज मिश्रा, राजू सिंह, जीतेन्द्र सिंह पटेल, गोपाल सोनी, राजेश भगत, शैलेन्द्र सिंह बबलू रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंदा मंडल के अध्यक्ष विकास कुमार रवि ने की.
चार दिन तक चलेगा शिविर
गौरतलब है कि आज से 45 से 60 वर्ष के उपर के लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. साथ ही इमरजेंसी में कम उम्र के भी लोगों को टीका लगाया जा रहा है लेकिन उनके लिए फॉर्म भरना अति आवश्यक है. किसी को टीका लगाने में परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोंदा मंडल, पंडरा मंडल, जगरनाथपुर एवं धुर्वा मंडल की ओर से कैंप लगाया गया है. यह सेवा शिविर सभी मंडलो में चार दिनों तक चलेगा.