रांचीः भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने गुरुवार को हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज राज्य में बलात्कार की घटना बढ़ रही हैं. अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं, युवा पलायन करने को मजबूर है, महिलाएं अपने घरों में ही असुरक्षित हैं और सरकार चिरनिद्रा में सोयी हुई है.
विपक्ष होने के नाते हम सभी को सरकार को जगाने का काम करना है. जब तक राज्य सरकार अपने काम के तरीके को नहीं बदलेगी, तब तक मोर्चा राज्य सरकार को चैन से सोने नहीं देगी.
उन्होंने कहा कि मुद्दे जब मंजिल तक पहुंच जाते हैं तो आवाज बन जाती है. ऐसा कार्य ही हम सभी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी की रीढ़ हैं. उनके मजबूत होने से ही पार्टी मजबूत बनेगी.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट काल के दौरान 80 करोड़ लोगों के बीच मुफ्त में भोजन सामग्री देने का काम किया. अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए समाज के छात्र छात्राओं के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना शुरू की है. महिलाओं को सम्मान देने के लिए शौचालय निर्माण करवाया.
यह भी पढ़ेंः सुबोधकांत सहाय के निशाने पर पीएम, फोटो ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग
बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म और कार्य स्थलों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करते हुए उन्हें सम्मान दिया. गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया गया, गरीब लोग बीमारी से परेशान न हो उसके लिए आयुष्मान योजना देश भर में लागु की गई.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्के का मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है. ऐसे न जाने कितनी योजनाएं है जो सीधे रुप से दलित, गरीबों के उत्थान के लिए देश में लागू की गई. उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत सोच वाले प्रधानमंत्री ही कर सकता है.